सांसें रखनी हो बरकरार तो करें पौधारोपण

संवाद सहयोगी ठाकुरगंगटी दैनिक जागरण के मिशन आक्सीजन अभियान को तेज करते हुए ठाकुरग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:11 PM (IST)
सांसें रखनी हो बरकरार तो करें पौधारोपण
सांसें रखनी हो बरकरार तो करें पौधारोपण

संवाद सहयोगी, ठाकुरगंगटी: दैनिक जागरण के मिशन आक्सीजन अभियान को तेज करते हुए ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के बाघाकोल गांव में बुधवार को युवाओं ने पौधे लगाए। इस दौरान क्रांति कुमार, अनिल महतो, वशिष्ठ महतो, पप्पू महतो, चंद्रशेखर महतो आदि ने गांव के सार्वजनिक स्थल काली मंदिर परिसर में बरगद का पौधारोपण किया। युवकों ने बताया कि इस गांव में पौधारोपण अभियान शुरू कर दिया गया है। पहले दिन में सार्वजनिक स्थलों पर और निजी जमीन पर भी अधिक आक्सीजन देने वाले पौधे लगाए जाएंगे। कहा कि वायुमंडल में आक्सीजन की मात्रा अधिक हो, इसके लिए दैनिक जागरण की मुहिम से ग्रामीण जुड़े हैं। दो महीने पूर्व कोरोना वायरस के कहर में देश में आक्सीजन की कमी हो गई थी। आक्सीजन की कमी के कारण लाखों लोगों ने दम तोड़ दिया था। आक्सीजन नहीं मिलने के कारण मनुष्य की सांस थम जाएगी। लिहाजा ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाना अति आवश्यक है। इसी मद्देनजर गांव में अधिक आक्सीजन देने वाला पौधारोपण करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। बताया कि दूसरे दिन गुरुवार को भी अधिक मात्रा में पौधारोपण किया जाएगा। यह अभियान पूरे बरसात के मौसम में चलेगा। युवाओं ने बाघाकोल गांव में इस सीजन में 100 पौधे लगाने का संकल्प लिया है।

chat bot
आपका साथी