32 यात्रियों के साथ रात 3:30 बजे दिल्ली से गोड्डा पहुंची हमसफर एक्सप्रेस

कोरोना का असर ट्रेन परिचालन परयात्री का टोटा संवाद सहयोगी गोड्डा कोरोना के बढ़ते

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:08 PM (IST)
32 यात्रियों के साथ रात 3:30 बजे दिल्ली से गोड्डा पहुंची हमसफर एक्सप्रेस
32 यात्रियों के साथ रात 3:30 बजे दिल्ली से गोड्डा पहुंची हमसफर एक्सप्रेस

कोरोना का असर ट्रेन परिचालन पर,यात्री का टोटा संवाद सहयोगी, गोड्डा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण का असर ट्रेन परिचालन पर साफ दिख रहा है। गोड्डा रेलवे स्टेशन एकमात्र चलने वाली ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल में भी यात्री का टोटा है। बीते गुरुवार की रात समय से करीब एक घंटा 40 मिनट लेट पहुंची हमसफर स्पेशल में दिल्ली के गोड्डा के लिए 32 यात्रियों को लेकर गोड्डा पहुंची। वही भागलपुर से गोड्डा 283 यात्री ही दिल्ली से हमसफर की यात्रा की। इधर इस स्पेशल ट्रेन में कोरोना संक्रमण काल में यात्री के टोटे रेल महकमा भी परेशान है। जबसे हमसफर का परिचालन शुरू हुआ है कोरेना भी पिक पर है जिसके कारण लोग यात्रा से परहेज कर रहे है इससे रेलवे को भी घाटा हो रहा है। इधर मालदा डिवीजन ने भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बुधवार को कई गाड़ी को रद्द कर दिया है। इस बीच रेलवे पोड़ैयाहाट तक आनेवाली मंदारहिल को गोड्डा तक चलाने की योजना बना रहा था लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है। हमसफर स्पेशल का दिल्ली से गोड्डा पहुंचने का समय-बुधवार की रात 12:50 मिनट है। जबकि यह ट्रेन रात के करीब 3:30 बजे गोड्डा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जहां रात में ही रैक वापस भागलपुर चली गई। मालूम हो की 8 अप्रैल-2020 से गोड्डा-दिल्ली के बीच हमसफर स्पेशल ट्रेन शुरू हुई है। वही अप्रैल से ही कोरोना संक्रमण बढ़ गया है जिसके कारण लोग यात्रा से परहेज कर रहे है इसका असर रेलवे के राजस्व पर पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी