होमियोपैथिक चिकित्सकों ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

गोड्डा पथरगामा प्रखंड के गंगटा कला के खैरा गांव में राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सा म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:21 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:21 PM (IST)
होमियोपैथिक चिकित्सकों ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
होमियोपैथिक चिकित्सकों ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

संस, गोड्डा : पथरगामा प्रखंड के गंगटा कला के खैरा गांव में राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परसपानी के तत्वावधान एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय में किया गया। यहां बड़ी संख्या में गांव के लोगों ने आकर स्वास्थ्य की जांच कराई। इस दौरान लगभग 160 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच कराने आये अधिकांश लोगों में कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, गैस, एनीमिया के मरीज थे। चिकित्सकों ने सभी की जांच की व उसका इलाज कर दवा दी। जांच शिविर में चिकित्सक डा. लव कुमार,, डा. रंजीता सिंह, जुनियरडा. विकास रजक, राहुल रमण,आशीष रंजन, अविनाथ कुमार राज, पूनम ज्योति मिज, रेणु तिर्की, मिश्रक- अमित रहमाणी, विकास दास, उप प्रमुख रविन्द्र यादव, प्रयाग यादव सहित गांव के लोग शामिल थे। इस बाबत डा. विकास रजक ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से लोग काफी खुश नजर आये व समय-समय पर इस तरह के शिविर आयोजन की मांग की ताकि लोगों को गांव में चिकित्सकीय परामर्श के साथ दवा मिल सके।

------------------------

पुलिस ने चलाया सघन चेकिग अभियान

गोड्डा: शहर के महगामा रोड में रौतारा टीओपी के पास परिवहन व पुलिस ने संयुक्त रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाया। जहां नियम का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों को कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। अभियान में वाहन के कागजात, रजिस्ट्रे्शन नंबर, डीएल, इंश्योरेंस पेपर, हेल्मेट आदि की जांच की गई। वही नियम तोड़नेवालों ने जुर्माना वसूला गया। मौके पर टीओपी प्रभारी महेन्द्र कुमार सहित पुलिस बल व आइआरबी के जवान शामिल थे। टीओपी प्रभारी ने कहा कि अपराध नियंत्रण व ट्रैफिक नियम के पालन को लेकर नियमित रूप से वाहन की जांच की जा रही है जिसमें परिवहन विभाग के लोग शामिल है यह अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी