होम्योपैथिक कालेज की छात्रा ने जन्मदिन पर लगाया पौधा

गोड्डा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परसपानी गोड्डा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:55 PM (IST)
होम्योपैथिक कालेज की छात्रा ने जन्मदिन पर लगाया पौधा
होम्योपैथिक कालेज की छात्रा ने जन्मदिन पर लगाया पौधा

जागरण संवाददाता, गोड्डा : राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल परसपानी, गोड्डा की छात्रा सीता कुमारी ने सोमवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर कालेज परिसर में आक्सीजन उत्सर्जित करने वाले पांच पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण के मिशन आक्सीजन अभियान के तहत कालेज में लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। कहा कि जन्मदिन में केक काटने के बजाए उन्होंने पौधे लगाना अधिक जरूरी समझा। डा सीता ने वहां पीपल, नीम, जामुन, आम और कटहल सरीखे गुणकारी पौधे लगाए। कहा कि पीपल की पत्तियों के प्रयोग से रंग में निखार आता है। घाव, सूजन, दर्द में आराम मिलता है। पीपल की छाल के उपयोग से पेट साफ रहता है। नीम शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला पौधा है। यह मधुमेह में अत्यधिक लाभकारी है। यह जीवाणु नाशक रक्तशोधक एवं त्वचा विकारों में गुणकारी हैं। जामुन में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को बीमारियों से बचाने का काम करता है। हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने में मददगार, गर्मी के दिनों में रोजाना जामुन खाने से शरीर में खून कमी बहुत हद तक दूर हो सकती है। डायबिटीज में लाभदायक, जामुन में पोटैशियम और एंटीआक्सीडेंट गुण होने के वजह से यह हृदय को स्वस्थ रखता है। वहीं आम को फलों की राजा माना जाता है स्वाद के साथ आम खाने में कई फायदे होते हैं कैंसर से बचाव, आम में मौजूद एंटीआक्सीडेंट क्लोन कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर से बचाव में फायदेमंद है। कोलेस्ट्रोल नियंत्रित रखने में आम में फाइबर और विटामिन सी खूब होता है। इससे का बाइड कोलस्ट्रोल संतुलन बनाने में मदद मिलती हैं। कटहल के अंदर कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जैसे विटामिन ए, पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन जिक आदि इसमें खूब सारा फाइबर पाया जाता है। कटहल में पोटेशियम पाया जाता है जिससे दिल की हर समस्या को दूर करता है क्योंकि यह ब्लड प्रेशर को कम कर देता है। इस रेशेदार फल में काफी आयरन पाया जाता है, एनीमिया दूर करता है। शरीर में रक्त संचालन बढ़ाता है।

chat bot
आपका साथी