थैलेसीमिया पीड़ित की मदद को आगे आए पंचायत प्रतिनिधि

संस मेहरमा मेहरमा के मालप्रतापपुर गांव के थैलेसीमिया से ग्रसित पांच वर्षीय बालक विवेक व उ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:34 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:34 PM (IST)
थैलेसीमिया पीड़ित की मदद को आगे आए पंचायत प्रतिनिधि
थैलेसीमिया पीड़ित की मदद को आगे आए पंचायत प्रतिनिधि

संस, मेहरमा : मेहरमा के मालप्रतापपुर गांव के थैलेसीमिया से ग्रसित पांच वर्षीय बालक विवेक व उनके स्वजनों को खून चढ़वाने के लिए सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाने के लिए प्रभारी मुखिया के प्रतिनिधि मिथुन कुमार साह ने बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह की पहल पर वाहन मुहैया कराया। पंचायत की मुखिया किरण देवी के प्रतिनिधि मिथुन कुमार ने वाहन उपलब्ध कराकर उसे सदर अस्पताल गोड्डा पहुंचाया। वहां पीड़ित पांच वर्षीय बालक विवेक को एक यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। बीडीओ ने बताया कि पुन: अब 30 जून को ब्लड की आवश्यकता पड़ेगी। कहा कि जब तक ब्लड चढ़ाने के लिए सदर अस्पताल गोड्डा या अन्य जगह ले जाना पड़ेगा, उन्हें वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।इधर महागामा क्षेत्र के भाजपा नेता संजीव मिश्रा व पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष श्यामसुंदर साह व अन्य ने भी पीड़ित की सुध लेते हुए उनके स्वजनों को आर्थिक मदद दी। इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी संज्ञान लिया था और जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना से सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया था। बीते एक जून को बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह पीड़ित के घर पहुंच कर प्रशासनिक मदद का भरोसा दिया था। साथ ही मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत मिलने वाले लाभ को लेकर दस्तावेज तैयार किया गया था। वहीं बीते शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह सीजीएम संजय कुमार सिंह ने भी टीम के साथ माल प्रतापपुर गांव पहुंचे थे और विवेक की मदद की बात कही थी। इस मामले में देश के अन्य राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हाथ आगे बढ़ाया है।

chat bot
आपका साथी