पोड़ैयाहाट मध्य विद्यालय में खिलाई गई फाइलेरिया की गोली

पोडै़याहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय बालक के सभागार में फलेरिया को लेकर मास ड्रग्स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:04 PM (IST)
पोड़ैयाहाट मध्य विद्यालय में खिलाई गई फाइलेरिया की गोली
पोड़ैयाहाट मध्य विद्यालय में खिलाई गई फाइलेरिया की गोली

पोडै़याहाट : प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय बालक के सभागार में फलेरिया को लेकर मास ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन के तहत एएनएम , सुपरवाइजर एमपीडब्ल्यू का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में दस अगस्त से अगले 10 दिन तक सभी को फलेरिया डीईसी की गोली खिलाने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया। इस संबंध में बताया गया कि पहला दिन सभी को बूथ पर गोली खिला रहीं है। शेष छूटे लोगों को घर घर जाकर फलेरिया रोगी को गोली खिलाना है। इसमें सभी सुपरवाइजर, एनएम, एमपीडब्ल्यू आदि को विशेष दिशा निर्देश दिया गया। सभी को आपस में सहयोग व समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया गया। बताया की आपसी सहयोग से ही जल्दी लक्ष्य की प्राप्ति होगी। हर हाल में कार्यक्रम को सफल बनाना है। प्रशिक्षण रिजवान आलम, सुरेश चंद्र , मृत्युंजय कुमार, अनिल साह आदि ने दिया।

chat bot
आपका साथी