होमियोपैथी कॉलेज में डॉ हैनीमैन की प्रतिमा का स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऑनलाइन अनावरण

---ऐन वक्त पर मंत्री का मधुपुर में कार्यक्रम गोड्डा दौरा स्थगित -- जागरण टीम गोड्डा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:36 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:36 PM (IST)
होमियोपैथी कॉलेज में डॉ हैनीमैन की प्रतिमा का स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऑनलाइन अनावरण
होमियोपैथी कॉलेज में डॉ हैनीमैन की प्रतिमा का स्वास्थ्य मंत्री ने किया ऑनलाइन अनावरण

---ऐन वक्त पर मंत्री का मधुपुर में कार्यक्रम गोड्डा दौरा स्थगित

-- जागरण टीम, गोड्डा : जिले के पथरगामा प्रखंड के परसपानी स्थित राजकीय होमियोपैथी महाविद्यालय एवं अस्पताल में स्थापित डॉ हैनीमैन की प्रतिमा का ऑनलाइन अनावरण शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया। इससे पहले यहां स्वास्थ्य मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारी की गई थी। प्रशासनिक अमला सुबह से ही परिसदन से लेकर होम्योपैथी कॉलेज परिसर तक कार्यक्रम को लेकर अलर्ट मोड़ पर था लेकिन ऐन वक्त पर मंत्री का मधुपुर में कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद गोड्डा दौरा स्थगित कर दिया गया। बाद में मंत्री की ओर से संदेश दिया गया कि वे परसपानी स्थित राजकीय होमियोपैथी महाविद्यालय एवं अस्पताल में स्थापित डॉ हैनीमैन की प्रतिमा का ऑनलाइन अनावरण किया।

डॉ हैनीमैन की 266 वीं जयंती के अवसर पर राजकीय होम्योपैथी महाविद्यालय एवं अस्पताल में डॉ हैनीमैन की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को लेकर कॉलेज परिवार की ओर से वहां मंच आदि बनाया गया था। झारखंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बन्ना गुप्ता के आगमन को लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों की ओर से जोरदार तैयारी की गई थी। कार्यक्रम में मंत्री के अलावा जिले के तीनों विधायक क्रमश: अमित मंडल, प्रदीप यादव और दीपिका पांडेय सिंह को भी वहां आमंत्रित किया गया था लेकिन बाद में मंत्री का कार्यक्रम स्थगित हो गया और कार्यक्रम ऑनलाइन अनावरण संपन्न कराया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने महाविद्यालय की वेबसाइट का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया। महाविद्यालय परिसर में डा हैनीमैन की संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की गई है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ आईडी दास ने बताया कि व्यस्तता के कारण मंत्री नहीं आ सके। कहा कि होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ हैनीमैन के जन्म दिन को विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व में होम्योपैथी के क्षेत्र में डॉ हैनीमैन का बहुत बड़ा योगदान है। मौके पर डॉ मनोज साह, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. देवेश कुमार, डॉ मिथलेश, डॉ सौरव, डॉ रंजीता, डॉ राजीव, डॉ कौशलेंद्र, डॉ पुरुषोत्तम, डॉ मुकेश , डॉ अभिषेक के अलावा छात्र सिकंदर, अमृता कुमारी, अतुल कुमार, कविता कुमारी, प्रवीन कुमार, अनमोल कुमार, मितेष कुमार, माधुरी कुमारी, आकांक्षा कुमरी, मेघा कुमारी, मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद अरशद, बिपासा कुमार, सोनू कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी