40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की होगी स्वास्थ्य जांच

जासं गोड्डा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौतारा में त्रैमासिक गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह (2

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:47 PM (IST)
40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की होगी स्वास्थ्य जांच
40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की होगी स्वास्थ्य जांच

जासं, गोड्डा : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौतारा में त्रैमासिक गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह (24 से 30 नवंबर) तक के संबंध में सेवा प्रदाताओं का अभिमुखीकरण मंगलवार को किया गया। डीआरसीएचओ डॉ मंटू टेकरीवाल की अध्यक्षता में त्रैमासिक गहन जन स्वास्थ्य सर्वे को सफल बनाने हेतु शिविर लगाकर पहले दिन प्रचार प्रसार, दीवार लेखन, माइकिग से प्रचार करने की जानकारी दी गई।

बताया गया कि दूसरे से चौथे दिन तक सहिया व सेविका घर-घर जाकर 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के शुगर, उच्च रक्तचाप, टीबी, कैंसर, कुष्ठ रोग, अत्यधिक मोटापा इत्यादि का सर्वे किया जाएगा। पांचवें से सातवें दिन चिन्हित व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को आईपीसी टेक्नीशियन एवं रिपोर्टिंग प्रपत्र वितरण किया गया। मौके पर जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर कुमार, बीटीटी बेबी कुमारी, एएनएम, सहिया, सेविका आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी