लॉकडाउन में बच्चों को भा रही ज्ञानोदय रथ की पढ़ाई

गोड्डा जिले में लॉकडाउन को लेकर लंबे समय से स्कूल बंद है। छह माह से ज्यादा समय तक को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 07:17 PM (IST)
लॉकडाउन में बच्चों को भा रही ज्ञानोदय रथ की पढ़ाई
लॉकडाउन में बच्चों को भा रही ज्ञानोदय रथ की पढ़ाई

गोड्डा : जिले में लॉकडाउन को लेकर लंबे समय से स्कूल बंद है। छह माह से ज्यादा समय तक कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन में इंटरनेट, कंप्यूटर और स्मार्ट फोन की कमी की वजह से ग्रामीण इलाकों के छात्र छात्राएं ऑनलाइन क्लास से भी वंचित हैं। इसकी भरपाई के लिए गोड्डा जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है। ज्ञानोदय रथ के माध्यम से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई अनवरत जारी रखी गई है। जो बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूल नहीं जा पा रहे, उन्हें जिला प्रशासन ने शिक्षा की अलख उन तक पहुंचाने के लिए ऑफलाइन संसाधनों का सहारा लिया है। इसके लिए अडानी फाउंडेशन के सहयोग से जिले में विभिन्न जगहों पर स्मार्ट क्लास कार्यक्रम ज्ञानोदय रथ के जरिए बच्चों को द्वार तक पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले चरण में यह कार्यक्रम जिले के तीन प्रखंडों गोड्डा, पोड़ैयाहाट और सुंदरपहाड़ी में चलाया गया। कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए जिला प्रशासन ने पांच ज्ञानोरथ रथ के जरिए पथरगामा, महागामा, बोआरीजोर, मेहरमा और ठाकुरगंगटी के सरकारी स्कूलों को जोड़ दिया है। ज्ञात हो कि ज्ञानोदय रथ के जरिए सुदूर इलाकों में रहने वाले बच्चों को मोबाइल स्मार्ट क्लास के जरिए ऑडियो विजुअल माध्यम से पढ़ाने की व्यवस्था की गई है। सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल गांवों में एंड्रॉयड फोन की संख्या काफी कम है। इस कारण से बच्चे ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई से वंचित रह जाते थे। ऐसे में ज्ञानोदय रथ तैयार किया गया। जिसमें बड़े आकार का एलईडी टीवी साथ में बैट्री - इन्वर्टर भी मुहैया कराया गया। यह ज्ञानोदय रथ निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्कूलों में पहुंचता है। जहां बच्चों को ऑडियो विजुअल माध्यम से पढ़ाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी