गुरु की कृपा से होता सभी दोषों का नाश

स्थानीय मेला मैदान में आयोजित दिव्य चेतना केन्द्र शाखा गोड्डा के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय 10

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Mar 2020 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 05:27 PM (IST)
गुरु की कृपा से होता सभी दोषों का नाश
गुरु की कृपा से होता सभी दोषों का नाश

गोड्डा : स्थानीय मेला मैदान में आयोजित दिव्य चेतना केंद्र शाखा के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय 108 कुंडीय मां बंग्लामुखी शक्ति युक्त शनिदेव हवनात्मक महायज्ञ बुधवारा को अंतिम आहूति के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान वेदी पूजन, श्रीयंत्र कुमकुमाभिषेक, नित्य रूद्राभिषेक, प्रवच, दो पालियों में 108 कुंडों पर मंत्राहुति, विशिष्ट बाधा निवारण प्रयोग व प्रवचन किया गया। यज्ञ में आहुति देने, प्रवचन सुनने व यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने को लेकर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। प्रवचन के दौरान दिव्य चेतनानंद जी महाराज ने कहा कि ने कहा कि शनिदेव एक ऐसे देव हैं जिसकी कृपा होते ही स्वर्ग के द्वार खुल जाये, जीने में मजा आने लगे, जीवन में मर्म समझ में आने लगे, जीवन में सभी प्रकार के अभाव दूर हो जायें, एक प्रकार मस्ती में भवन भर जाए और चारों ओर आनंद ही आनंद की वर्षा हो जाता है। जिस व्यक्ति का भगवान पर से विश्वास हट जाता है उसका जीवन कई जन्मों तक बर्बाद हो जाता है। इसके उद्धार के लिए गुरुकृपा की आवश्यकता है। गुरु की कृपा से सभी दोष का नाश हो जाता है। शनि जयंती या अमावश्या का दिन अत्यन्त तीव्र व सिद्धप्रद दिवस है। पारदीय शिवलिग महारुद्राभिषेक पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैदिक धर्मग्रंथों में पारद को शिव का स्वरूप माना जाता है। पारद को रसराज कहा जाता है। पारद से बने शिवलिग की पूजा करने से बिगड़े काम बनते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित कुमार झा, मनीष झा माही, गुणानंद झा, बेणु चौबे, प्रेमलता देवी, निरंजन सिंह, बैजंती माला आदि की भूमिका अहम रही।

chat bot
आपका साथी