जाति आधारित जनगणना कराए सरकार : यादव महासभा

गोड्डा अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ओर से उपायुक्त गोड्डा को प्रधानमंत्री क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 07:39 PM (IST)
जाति आधारित जनगणना कराए सरकार : यादव महासभा
जाति आधारित जनगणना कराए सरकार : यादव महासभा

संवाद सहयोगी गोड्डा: अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ओर से उपायुक्त गोड्डा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें 2021 में होने वाली जनगणना जाति आधारित करने की मांग की गई। मांगपत्र में कहा गया कि जब तक ओबीसी की जनगणना नहीं होती है तब तक ओबीसी के हित के लिए किसी भी तरह की योजना सरकार नहीं बना पाएगी और न ही इन पिछड़ी जातियों का कभी भला हो पाएगा। शिष्टमंडल में शामिल सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री क नाम ज्ञापन में इस साल होने वाली जनगणना में पिछड़ा वर्ग के लिए जनगणना की मांग की गई है ताकि पिछड़ी जाति के संबंध में जानकारी व आंकड़ा उपलब्ध हो इससे योजना तैयार की जा सकेगी ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष चुनचुन यादव, महासचिव रघुनाथ यादव, कोषाध्यक्ष रामलखन यादव, युवा अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव उपस्थित थे।

-----------

पुलिस ने चलाया चेकिग अभियान

गोड्डा: अपराध नियंत्रण व कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नगर पुलिस व परिवहन ने संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया। जहां शहर के रौतारा चौक व नगर थाना गेट के पास वाहनों की सघन जांच की गई। जहां नियम तोड़ने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। इस बाबत नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक नियम के पालन व कोरोना संक्रमण को लेकर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। जहां नियम का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी