बीडीओ ने स्वच्छता की दिलाई शपथ

बोआरीजोर, गोड्डा : प्रखंड सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रह तीन दिवसीय सीएलटीएस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Feb 2018 02:57 AM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 02:57 AM (IST)
बीडीओ ने स्वच्छता की दिलाई शपथ
बीडीओ ने स्वच्छता की दिलाई शपथ

बोआरीजोर, गोड्डा : प्रखंड सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रह तीन दिवसीय सीएलटीएस प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रमुख चंदर हांसदा ने प्रशिक्षुओं को संबोधित किया। उन्होंने पंचायतों को खुले में शौचमुक्त करने की बात कहीं। कहा इसमें महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं। महिला जागरूक होंगी तो काम और आसान हो जाएगा। महिलाओं को शौचालय निर्माण कार्य से जोड़े। वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शौचालय निर्माण और प्रयोग करने के लिए जागरूक करने को कहा। महिला अपने पति से जिद्द करें और घर में शौचालय बनवाएं। बीडीओ ने उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इससे पूर्व प्रशिक्षकों ने शौचालय निर्माण की तकनीकी जानकारी दी। डॉ मंजू पांडे, गौतम कुमार, रंजन कुमार, उप प्रमुख कुर्बान अंसारी, दुलाल मोदी, मकबूल अहमद, शांति मरांडी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी