द्वार पर सरकार, योजनाओं का लाभ लेने की मची होड़

गोड्डा शहर के वार्ड नंबर छह के प्राथमिक विद्यालय कुम्हार टोली में सरकार आपके

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:08 PM (IST)
द्वार पर सरकार, योजनाओं का लाभ लेने की मची होड़
द्वार पर सरकार, योजनाओं का लाभ लेने की मची होड़

जासं, गोड्डा : शहर के वार्ड नंबर छह के प्राथमिक विद्यालय कुम्हार टोली में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने अंत्योदय कार्ड धारियों के बीच लोहे की कड़ाही का वितरण कर किया। शिविर में लगभग 140 लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा। इसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र, पानी कनेक्शन, जाब कार्ड का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य शिविर में शुगर जांच, बीपी जांच, हिमोग्लोबिन जांच, आदि लोगों को करवाया गया। कोरोना जांच कुल 19 लोगों की जांच की गई एवं 11 लोगों को शिविर में टीकाकरण का लाभ भी दिया गया। नगर परिषद के पास होल्डिग टैक्स के सुधार एवं जर्जर नाली एवं खराब सड़क और जलजमाव की शिकायत लोगों ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में किया गया। इस शिविर में बिजली विभाग की कमी लोगों में चर्चा का विषय रही, कि जर्जर तारों को एवं जर्जर पोलो को ठीक करवाने के लिए बिजली विभाग को भी यहां उपस्थित रहना चाहिए था। शिविर के माध्यम से कई लोगों ने खराब रोशनी कम लाइट की कमी को भी दुरुस्त करवाने की समस्या को रखा गया। शिविर में वार्ड पार्षद प्रितम गाडिया ने कहा की इस तरह के शिविरों से जनता को बहुत ही लाभ पहुंचता है। इन शिविरों की समीक्षा भी बहुत आवश्यक है। नहीं तो इन शिविरो की सफलता पर भविष्य में सन से उत्पन्न हो सकता है। इसलिए सभी विभागों को जनता के मिले आवेदनों को त्वरित कार्रवाई करते हुए समाधान किए जाने की आवश्यकता है। जिससे सरकार के प्रति जनता का भरोसा कायम हो सके। शिविर में नगर परिषद पदाधिकारी राजीव मिश्रा, नगर परिषद उपाध्यक्ष वेणु देवी आदि गणमान्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी