ठाकुरगंकटी में आक्सीजन अभियान के तहत लगे पौधे

फोटो 2728293048 संवाद सहयोगी ठाकुरगंगटी दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे ऑक्सी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:52 PM (IST)
ठाकुरगंकटी में आक्सीजन अभियान के तहत लगे पौधे
ठाकुरगंकटी में आक्सीजन अभियान के तहत लगे पौधे

फोटो : 27,28,29,30,48

संवाद सहयोगी, ठाकुरगंगटी : दैनिक जागरण द्वारा चलाए जा रहे ऑक्सीजन अभियान के तहत सोमवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के कई सार्वजनिक स्थानों , धार्मिक स्थानों तथा निजी जमीनों में दर्जनों लोगों द्वारा अधिक ऑक्सीजन देने वाला पौधरोपण किया गया। प्रखंड क्षेत्र के रूंजी , बनियाडीह , पंजराडीह , मिस्त्र गंगटी , चपरी , चांदा , मोरडीहा , खरखोदिया , फुलबडिया , दिग्घी , मानिकपुर , अमरपुर , माल मंडरो , भगैया , बुधवाचक , तेतरियामाल आदि पंचायतों के रूंजी , भतखोरिया , बनियाडीह , धाबा , हरिपुर बहरमल , बुधासन , चपरी , बाघाकोल , तेतरियामाल , भगैया , मोरडीहा , माल मंडरो आदि गांवों में अधिक ऑक्सीजन देने वाला दर्जनों पौधरोपण किया गया । दैनिक जागरण समाचार पत्र के माध्यम से लोगों में यह जागरूकता फैली की यह ऑक्सीजन अभियान के तहत पौधरोपण काफी आवश्यक है। क्योंकि अभी हाल ही में कोरोना महामारी के कहर से देश के लाखों लोगों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ा है । वही लाखों लोगों ने कोरोना महामारी के कहर से काफी जद्दोजहद करते हुए जंग जीती है । तो अब जो लोग शेष बच गए हैं उन्हें परेशानी नहीं हो उनमें से एक की भी सांसे नहीं रुकनी चाहिए एक भी व्यक्ति को ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए । उस मद्देनजर यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है। कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को जागरूक लोगों ने कहा कि दैनिक जागरण द्वारा हमेशा देश के अच्छे कार्यों में सहयोग किया जाता रहा है। जिससे कि हमेशा देश के लोगों को लाभ मिलते रहा है। सबों ने कहा कि अभी भी दूसरों को अधिक ऑक्सीजन देने वाला पौधरोपण लगाने के लिए जागरूकता फैलाकर प्रेरित करेंगे । साथ ही साथ हर वर्ष अधिक ऑक्सीजन देने वाला पौधरोपण किया करेंगे । ताकि देश में कम से कम सांसो को रोकने वाला जानलेवा बीमारी उत्पन्न नहीं हो सके । सबों ने यह भी कहा की इसके आगे भी दैनिक जागरण द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित की जाएगी अभियान चलाया जाएगा उसमें हर संभव प्रयास करते हुए सहयोग करते रहेंगे। ताकि देश की रक्षा सुरक्षा और शुद्ध वातावरण के साथ-साथ सभी प्रकार की समस्याएं दूर हो सके।

chat bot
आपका साथी