दुकानदारों को समय पर दुकान बंद करने की हिदायत

संवाद सहयोगी महागामा महागामा अनुमंडल में पुलिस- प्रशासन ने हर दिन रात आठ बजे के बाद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 05:25 PM (IST)
दुकानदारों को समय पर दुकान बंद करने की हिदायत
दुकानदारों को समय पर दुकान बंद करने की हिदायत

संवाद सहयोगी, महागामा : महागामा अनुमंडल में पुलिस- प्रशासन ने हर दिन रात आठ बजे के बाद अति आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर शेष सभी दुकानों को बंद करने में कड़ाई से लग गई है। अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी ने देर शाम बाजार सहित पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान समय सीमा के बाद भी खुली दुकान को बंद कराने के लिए अधिकारियों ने कड़ी हिदायत दी। कहा कि आठ बजे के पहले ही दुकान बंद कर दी जाए नहीं तो निर्देशानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कई ऐसी दुकानें भी थीं जो रात आठ बजे के बाद भी खुली हुई थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने ऐसे दुकानदारों को पहले दिन कड़ी हिदायत देकर छोड़ा है। कहा कि अगर दूसरी बार जांच में रात आठ बजे के बाद दुकानें बंद नहीं रही तो आपदा महामारी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर संबंधित दुकानदारों को जेल भेजा जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार की दिशा निर्देश का अनुपालन सभी को करना होगा। दुकानों में नो मास्क, नो सामान का बोर्ड लगाना होगा। साथ ही दुकानों के आगे बैरिकैडिग कर दो गज की दूरी का भी पालन करना होगा। वहीं दुकानों में सैनिटाइजर का इंतजाम दुकानदारों को करना है। बीते दिनों डीसी भोर सिंह यादव ने इसके लिए जिला आदेश जारी किया था। अंचलाधिकारी संतोष बैठा और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि दिशा निर्देश का उल्लंघन करने पर अगली बार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी