ओवरलोड ने बिगाड़ी सड़क की सूरत

संस गोड्डा सदर प्रखंड की आठ पंचायत की हजारों की आबादी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:10 PM (IST)
ओवरलोड ने बिगाड़ी सड़क की सूरत
ओवरलोड ने बिगाड़ी सड़क की सूरत

संस, गोड्डा: सदर प्रखंड की आठ पंचायत की हजारों की आबादी को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला दोमुंहीं चौक-कठौन भाया चांदनी चौक मुख्य पथ पूरी तरह से गड्ढा में तब्दील हो चुका है। लगभग नौ किमी का यह पथ चार साल से पूरी ध्वस्त हो चुका है जहां लोगों की आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस व्यवस्था से सदर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के लोग परेशान है। जहां पूर्व सरकार ने कोई सुधि नहीं ली वही वर्तमान सरकार भी लोगों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है वही जनप्रतिनिधि भी मामले को लेकर गंभीर नहीं है। वही वर्षा के बाद यह सड़क कई जगह तालाब में तब्दील हो चुका है। लेकिन मरम्मत को लेकर कोई पहल होती नहीं दिख रही है। लोग तो यहां तक कहते है कि जो कह रहे चौतरफा विकास हुआ है 50 किमी की स्पीड में अपनी गाड़ी लेकर इस सड़क पर चले जमीनी सच्चाई का पला चल जायेगा। दोमुंही चांदनी चौक सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने से सदर प्रखंड के सिमरडा, कंनभारा,जमनी पहाड़पुर, मारखन, सरौनी आदि पंचायत के दर्जनों गांव के लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण दर्जन भर से अधिक सड़क दुर्घटना हो चुकी है जिसमें कई लोग की जान जा चुकी है व कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है। सड़क खराब होने से सबसे ज्यादा परेशानी महिला, वृद्ध, बच्चों व बीमार लोगों को जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में हो रही है। सड़क खराब होने के कारण यात्री वाहन भी नहीं के बराबर चल रही है जो चल भी रही है वो खतरे से खाली नहीं है। सड़क टूटने के संबंध में लोगों ने बताया कि चार साल के करीब जिला में कई घाटों की बालू बंदोबस्ती हुई थी जहां से हाइवा, एलपी ट्रक से ओवरलोड बालू की ढुलाई होती थी जिसके कारण आरईओ की यह सड़क पूरी तरह गढ्डे में तब्दील हो गई। बताया कि ओवरलोडिग परिचालन के कारण सड़क बर्बाद हो गई जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ओवरलोडिग से चंद लोगों की कमाई हुई लेकिन बड़ी आबादी आज भी टूटी सड़क की पीढ़ा झेल रही है। इस बाबत कंनभारा पंचायत के मुखिया परमानंद साह ने बताया कि लगभग चार साल से सड़क टूटा पड़ा है। वर्तमान में कई जगह सड़क पर तालाब जैसा ²श्य है। लेकिन मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं हो रही है। बताया कि ओवरलोड परिचालन के कारण यह सड़क पूरी तरह टूट गई जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है जहां जिला मुख्यालय आने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को मामले पर संज्ञान लेकर तत्काल मरम्मत को लेकर पहल करनी चाहिए। -------------- सड़क का मामला संज्ञान में है पहले ये आरईओ के पास था अब यह पीडब्लूडी में आ गया है जिसका प्राक्कलन तैयार है। सरकार के स्तर से जैसे ही नये पीडब्लूडी सड़क की घोषणा होगी काम कराने के लिए यह सड़क प्राथमिकता में रहेगी इस सड़क के साथ दोमुंही-बसंतराय सड़क का चौड़ीकरण व मरम्मत उनकी प्राथमिकता में है जनता को परेशानी है। यह सड़क ओवरलोड बालू की ढु़लाई व अवैध खनन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी।यही कारण है क ओवरलोडिग व अवैध खनन को लेकर उनका विरोध जारी है। जिससे सबसे परेशानी किसान व आम जनता को उठानी पड़ती है। - अमित कुमार मंडल, विधायक गोड्डा

chat bot
आपका साथी