पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं रखतीं मधुश्रावणी व्रत

मेहरमा पति की लंबी उम्र स्वस्थ जीवन की कामना को ले मधुश्रावणी व्रत सोमवार को छठ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:12 PM (IST)
पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं रखतीं मधुश्रावणी व्रत
पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं रखतीं मधुश्रावणी व्रत

संवाद सूत्र, मेहरमा : पति की लंबी उम्र, स्वस्थ जीवन की कामना को ले मधुश्रावणी व्रत सोमवार को छठे दिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नवविवाहित कन्याओं द्वारा कोहवर में बैठ पूरे नेम निष्ठा के साथ भगवान भोले शंकर, मां पार्वती, नाग- नागिन की पूजा अर्चना कर सुखद दांपत्य जीवन की आराधना की। अभी और नौ दिन तक यह अनुष्ठान चलेगा। कसबा गांव में पूजा कर रही नवविवाहित कन्या शिवानी देवी काफी खुश नजर आ रही हैं। पूजा के दौरान कथा कहने वाली वृद्ध महिलाओं द्वारा भगवान भोले शंकर,माता पार्वती इत्यादि से संबंधित कई प्रकार के कथा व्रती को सुनाई जाती है। पूजा समाप्ति के पश्चात भाई द्वारा बहन को पूजा से उठाने की परंपरा है, एवं अंतिम आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ पूजा का समापन प्रत्येक दिन की जाती है। इस दौरान दर्जनों महिलाओं द्वारा कई अन्य देवी-देवताओं के गीत गाए जाते हैं। मधुश्रावणी के अंतिम दिन वर पक्ष द्वारा परिवार के बुजुर्ग सदस्य कन्या पक्ष के घर विभिन्न प्रकार के मिष्ठान एवं नए वस्त्र लेकर आते हैं। जहां पूजा समाप्ति के पश्चात नवविवाहित को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। पूजा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी