गोड्डा विस क्षेत्र के पांच स्कूल बने प्लस टू

गोड्डा गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए गोड्डा विधायक अि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 08:35 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 08:35 PM (IST)
गोड्डा विस क्षेत्र के पांच स्कूल बने प्लस टू
गोड्डा विस क्षेत्र के पांच स्कूल बने प्लस टू

जासं, गोड्डा : गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए गोड्डा विधायक अमित मंडल ने यहां के पांच उच्च विद्यालयों को प्लस टू उच्च विद्यालय में उत्क्रमित कराने का कार्य किया है। इसमें उच्च विद्यालय मोतिया, उच्च विद्यालय लुकलुकी, उच्च विद्यालय जमनी पहाड़पुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय परसपानी व राजकीय उच्च विद्यालय गोड्डा बालिका शामिल है। ज्ञात हो कि उच्च विद्यालय गोड्डा बालिका स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर उत्क्रमित होगा। अपनी चुनावी वादे को पूरा करते हुए मोतिया, लुकलुकी, जमनी पहाड़पुर, परसपानी क्षेत्र में पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए खास कर सुदूर क्षेत्र की बच्चियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कारगर कदम विधायक ने उठाया है। उल्लेखनीय है कि रघुवर दास के कार्यकाल में कोरका, रमला, महेशपुर, कुरमीचक, धपरा जैसे उच्च विद्यालयों को प्लस टू में उत्क्रमित कराया गया था। साथ ही हाई स्कूलों के शिक्षकों की बहाली कर सारे स्कूलों में प्लस टू की पढ़ाई शुरू की गई थी। लेकिन दुर्भाग्य है कि रघुवर दास की सरकार में चयनित पीजीटी हिस्ट्री के सफल अभ्यार्थियों को हेमंत सरकार नियुक्ति नहीं दे पा रही है।

chat bot
आपका साथी