शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों की क्षति

संवाद सूत्र मेहरमा अंचल क्षेत्र अंतर्गत कसबा पंचायत के दूलम खुटहरी गांव में लालो देवी पति धमें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:17 PM (IST)
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों की क्षति
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों की क्षति

संवाद सूत्र, मेहरमा : अंचल क्षेत्र अंतर्गत कसबा पंचायत के दूलम खुटहरी गांव में लालो देवी पति धमेंद्र रविदास के घर में आग लग जाने से सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से लगभग 30 हजार रुपए के सामान की क्षति का अनुमान है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत की मुखिया त्रिवेणी देवी ने बताया कि लालो देवी पति धर्मेंद्र रविदास का घर नहर के आसपास है, जहां अचानक आग लग जाने के कारण घर में रखें दो कुंटल गेहूं, एक कुंटल चावल, 25 किलो अरहर, एवं अन्य खाद्य सामग्री के अलावा कपड़ा एवं घर में रखें अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गई। जब तक लोग दौड़ कर जाते तब तक पीड़ित के सारे सामान जल चुके थे. ग्रामीणों के सहयोग से अन्य घरों को जलने से बताया गया परंतु पीड़ित का सारा सामान बर्बाद हो गया। वहीं मुखिया त्रिवेणी देवी द्वारा पीड़ित परिवार को कंबल, साड़ी, कपड़ा एवं 20 केजी चावल, चूड़ा एवं खाने के अन्य सामान उपलब्ध कराया गया है। साथ ही उन्होंने इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मेहरमा कुमार अभिषेक सिंह को दी, जहां सूचना मिलने के बाद राजस्व कर्मचारी को भेजकर क्षतिपूर्ति का आकलन करने को भेजा गया है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार अभिषेक सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद राजस्व कर्मचारी को भेजकर पीड़ित परिवार के क्षति का आकलन की सूची तैयार कर कार्यालय को देने की बात कही गई है। ताकि पीड़ित परिवार को सरकारी नियमानुसार जो भी उचित लाभ हो समय पर उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव प्रावधान के तहत मदद करने की बात कही। वहीं क्षेत्र के बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी ने प्रखंड क्षेत्र में बढ़ते अगलगी की घटना को रोकने के लिए अग्निशमन की व्यवस्था प्रखंड मुख्यालय में करने की मांग की है, चुकी वैशाख माह की भीषण गर्मी में अगलगी की घटना अधिक होती है, ऐसे में कहीं ना कहीं पानी की कमी के कारण कई घर जल जाते हैं। अगर प्रखंड स्तर पर अग्निशमन की व्यवस्था हो जाती है तो आग लगने के बाद बहुत जल्द उस पर काबू पाया जा सकता है वरना लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ने से इनकार भी नहीं किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी