आग से बेघर हुए ग्रामीणों को मिली मदद

संवाद सहयोगी ललमटिया थाना क्षेत्र के बभनिया गांव में बुधवार की शाम लगी लगी भीषण आग से प्रभाि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:47 PM (IST)
आग से बेघर हुए ग्रामीणों को मिली मदद
आग से बेघर हुए ग्रामीणों को मिली मदद

संवाद सहयोगी, ललमटिया : थाना क्षेत्र के बभनिया गांव में बुधवार की शाम लगी लगी भीषण आग से प्रभावित गांव के 40 परिवारों को गुरुवार को प्रखंड प्रशासन की ओर से राहत सामग्री दी गई। प्रत्येक परिवार को 25 किलो चावल, दो किलो सरसों तेल, दाल, प्याज, आलू, नमक, मसाला, साबुन, सर्फ, मोमबत्ती एवं दैनिक आवश्यकता से संबंधित सामग्री दी गई। इधर जेएसएलपीएस महिला स्वयं सहायता समूह बालाझोर एवं करुआ गांव के सात महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने अपने घर से चावल और प्याज इकट्ठा कर 40 पीड़ित परिवार के बीच बांटा। प्रत्येक परिवार को पांच किलो चावल एवं प्याज दिया गया।

बता दें कि बुधवार की शाम खाना बनाने के दौरान प्रेम मांझी के घर के चूल्हे से निकली चिगारी से उनके घर में आग लग गई। उस समय आंधी आई जिससे आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि देखते ही देखते आग पूरे गांव में फैल गई। इस आग से गांव के 40 घर जलकर राख हो गए। हवा ने नहीं दिया आग बुझाने का मौका

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 500 की आबादी है, इसमें मात्र छह चापाकल और चार कुआं है। इसमें चार चापाकल खराब है। जलस्त्रोत समाप्त होने के कारण गांव में पानी की काफी किल्लत है। इससे ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा सके। आग को नियंत्रित करने में उस वक्त चल रही आंधी के कारण भी परेशानी हुई। तेज हवा के कारण ग्रामीण आग को कंट्रोल नहीं कर पाए। देखते ही देखते पूरा गांव आग की चपेट में आ गई जिससे ग्रामीणों के अनाज कपड़ा बिछावन एवं घर का सारा सामान जलकर राख जलकर राख हो गया।

अगलगी से तकरीबन लाखों का नुकसान हो चुका है। आगजनी की घटना को सुनकर ललमटिया थाना प्रभारी ललित कुमार पांडे, इंस्पेक्टर तरुण कुमार, बोआरीजोर प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश पंचायत के मुखिया घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए जिला प्रशासन से दमकल मंगवा कर आग बुझाने में सफल रहे, हालांकि आग लगने के दो घंटे बाद दमकल बभनिया गांव पहुंचा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। दमकल विलंब से पहुंचने से ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए नारेबाजी भी की। प्रबुद्धजनों के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए। बुधवार देर रात ही बोआरीजोर के बीडीओ धीरज प्रकाश एवं लीला तेरी पंचायत के पंचायत सचिव कुमुद मेहरा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल राहत सामग्री के रूप में चूड़ा, गुड़ बंटवाया। --------------

आग लगने से प्रभावित 40 परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं, हालांकि जिला प्रशासन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजस्व कर्मचारी धनो मुर्मू एवं लीलातरी टू पंचायत के पंचायत सचिव कुमोद मेहरा को राहत एवम बचाव कार्य के लिए लगाया गया है। राजस्व कर्मचारी धनो मुर्मू पीड़ित परिवार से क्षति का जायजा लिया। बोआरीजोर उत्तरी के जिला परिषद सदस्य रामजी साह ने सहयोग देने की बात कही। इन ग्रामीणों के घर जले : हीरालाल कुवंर, भोली कुवंर, सिरो यादव, पंकज यादव, रमेश मंडल, राजेश मंडल, भरत मंडल, जीतू मांझी, नागेश्वर मांझी, श्रीराम मंडल, सिगेश्वर मांझी, मुनेश्वर मांझी, भीम लाल मांझी, श्याम लाल मांझी, धुरेंद्र मांझी, मौसमात मुन्नी देवी, मेतर मांझी, विषहरि मांझी, सुमन मांझी, सतनारायण मांझी, कार्तिक मांझी, बलराम मांझी, दिलराम मांझी, मोफिल मांझी, छंगूरी मांझी, रघु मांझी, श्याम मांझी, रितेश मांझी, मोसमात बीमली देवी, मिशर मांझी, फुदीया देवी, विनोद मांझी, चंद्रमा देवी, ढोड़ी मांझी, शंभू मांझी, सुंदर मांझी, मांगन मांझी, प्रेमलाल मांझी गोपाल मांझी, गोविद मांझी आदि।

chat bot
आपका साथी