कृषि को समृद्ध बनाने की दिशा में एफपीओ करेगा मदद

जागरण संवाददाता गोड्डा हरगौरी कृषक उत्पादक संगठन लिमिटेड के तत्वाधान में सत्संग नग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 05:39 PM (IST)
कृषि को समृद्ध बनाने की दिशा में एफपीओ करेगा मदद
कृषि को समृद्ध बनाने की दिशा में एफपीओ करेगा मदद

जागरण संवाददाता, गोड्डा :

हरगौरी कृषक उत्पादक संगठन लिमिटेड के तत्वाधान में सत्संग नगर मुहला के नंद वाटिका स्थित कार्यालय में एफपीओ की मासिक हुई। डीडीएम नूतन राज ने हरगौरी कृषक उत्पादक संगठन के द्वारा कृषि क्षेत्र में अपनी गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया। हरगौरी एफपीओ के चेयरमैन अमरेंद्र कुमार अमर ने कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए किए गए अनेक प्रयासों का उल्लेख किया। गोड्डा जिला में पपीता की खेती, ओल की खेती, फूल की खेती, सूचना सिचाई प्रणाली बिरसा हरित योजना, लेमन ग्रास की खेती, मशरूम उत्पादन, उच्च मूल्य सब्जी उत्पादन, हाईटेक नर्सरी, टेरेस गार्डन, फलदार बगीचा का अधिष्ठापन, तथा किसानों के लिए सोलर पंप सिचाई योजना इत्यादि अनेक विषयों पर कार्य हमारे एफपीओ के सभी सदस्य और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स काफी मेहनत करके काम कर रहे हैं। डीडीएम नूतन राज ने हरगौरी कृषक उत्पादक समूह द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। विश्वास दिलाया कि कृषि के क्षेत्र में नाबार्ड सभी एफपीओ को हर संभव सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ दिलवाने का प्रयास करेगी। साथी लीड बैंक के एलडीएम नरेंद्र कुमार ने प्रगतिशील किसानों को केसीसी लोन से जोड़ने का भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन हरगौरी एफपीओ के सीईओ अमरेंद्र कुमार अमर ने की। बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक हेमंत चौरसिया ने उपस्थित सभी किसानों का उत्साहवर्धन किया। बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में प्रमोद कुमार वैद्य, सुनीता कुमारी, संगीता कुमारी, संगीता देवी, सुभाष मंडल, प्रीतम कुमार मंडल, और एफपीओ के वरिष्ठ सदस्य और जिला के प्रमुख ऑल उत्पादक बोलबम मंडल आदि उपस्थित रहे। बैठक में नाबार्ड के नव पदस्थापित डीडीएम नूतन राज ने लीड बैंक के नव पदस्थापित एलडीएम नरेंद्र कुमार का स्वागत करते हुए उन्हें कई जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी