शार्ट सर्किट से घर में आग लगने से सारा सामान हुआ राख

थाना क्षेत्र के कालीकिता ग्राम में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से नयन कोड़ा का घर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:35 PM (IST)
शार्ट सर्किट से घर में आग लगने से सारा सामान हुआ राख
शार्ट सर्किट से घर में आग लगने से सारा सामान हुआ राख

थाना क्षेत्र के कालीकिता ग्राम में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से नयन कोड़ा का घर सहित घर में रखा खाद्यान्न , कपड़ा , बर्तन , नगदी , गहना सहित सभी सामान जलकर राख हो गया । नयन कोड़ा गरीब मजदूर है और ईंट भट्ठे में सपरिवार मजदूरी कर जीवन यापन करता है। इस अगलगी की घटना से ईंट भट्ठा मजदूर का परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। घटना के समय भी उक्त परिवार बच्चों के साथ ईंट भट्ठे में काम करने गया था। इसी बीच बंद घर में ही बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट हो जाने के कारण घर में आग लग गई और सभी सामान जलकर राख हो गया । घर बंद रहने के कारण आग लगने के बारे में लोगों को काफी देर से जानकारी मिली।

पूरे घर का सामान जलने के बाद घर के ऊपर जब आग की लपटें काफी तेज हो गई तब लोगों ने देखा। धुआं और आग की लौ से नयन कोड़ा का घर दहक रहा था। पूरा घर जलकर राख हो गया। जब तक नयन कोड़ा व उसके स्वजन घर के पास आते और आग बुझाने का प्रयास करते तब तक घर सहित घर का सभी सामान जलकर राख हो चुका था। आनन-फानन में बगलगीर ग्रामीणों ने कुएं में पंपसेट लगाकर कड़ी मशक्कत कर किसी प्रकार आग पर काबू पाया । इस अग्निकांड से नयन कोड़ा अपने पांच सदस्यीय परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे आ गया है और उन्हें परिवार सहित रहने का दूसरा कोई विकल्प नहीं है। अग्नि पीड़ित ने प्रशासनिक अधिकारियों , जनप्रतिनिधियों , पंचायत प्रतिनिधियों आदि से राहत सामग्री व आवास की मांग की है। स्थानीय लोगों को अगलगी की घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दे दी है। देर शाम तक ग्रामीण अंचल प्रशासन के इंतजार ही करते रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त अगलगी से करीब एक लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी