लोगों ने कोविड गाइडलाइन का किया पालन, घरों में मनी ईद

जागरण टीम गोड्डा जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को ईद का पर्व ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:18 PM (IST)
लोगों ने कोविड गाइडलाइन का किया पालन, घरों में मनी ईद
लोगों ने कोविड गाइडलाइन का किया पालन, घरों में मनी ईद

जागरण टीम, गोड्डा : जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को ईद का पर्व हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। कोविड 19 जैसे संक्रमण के कारण लोग अपनी खुशी का इजहार खुलेआम नहीं कर पाये। परंपरा के तहत ईदगाह व मस्जिदों में नमाज को लेकर भीड़ नहीं लगी। लोगों ने कोविड नियम का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ईद मनाया। इसके तहत घर पर ही रहकर लोगों ने नमाज अदा की लेकिन संक्रमण के खतरे के कारण एक- दूसरे के गले से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने से बचते दिखे। बावजूद लोगों ने अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार सेवइयां एवं लचीज व्यंजनों का लुप्त उठाया। इसमें भी हमेशा की तरह अतिथियों को बुलाने पर भी लोगों को परहेज कराना पड़ा। कपड़े सहित अन्य दुकानों की बंदी के कारण बहुतों को नये कपड़े से भी वंचित होना पड़ा। बावजूद ईद की खुशियों में कोई कमी नहीं आई। स्थानीय न्यू मार्केट गोड्डा बाजार के मस्जिद के इमाम मो. आलम ने कहा कि ईद मस्लिमों के लिए खुशियों का सौगात लेकर आता है। सबने मस्जिदों में कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर इबादत की। अल्लाह आ-ला से सभी के खुशी के लिए दुआ मांगी है ताकि सुरक्षित रहकर आगे से फिर पारंपरिक अंदाज में ईद मनाया जा सके। जिला मुख्यालय के असनबनी, फसिया डंगाल, न्यू मार्केट के अलावा पचरुखी, सरौनी, सुंदरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट, बसंतराय, महागामा, ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर, मेहरमा आदि प्रखंडों के मस्जिदों व ईदगाहों में इद की फारमल नामज अदा की गई।

पथरगामा : प्रखंड के विभिन्न अल्पसंख्यक बहुल गांवों में ईलउल फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रानीपुर ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज हाजी गुलाम हैदर ने करोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ईद उल फितर की नमाज अदा कराई। वहीं नूरी मस्जिद बेलसर, पड़वा मस्जिद, बसिया मस्जिद, सुरनिया मस्जिद, जामा मस्जिद पथरगामा, रूपुचक मस्जिद,पथलकानी मस्जिद,बासभीठा मस्जिद, सियारडीह मस्जिद, चौरा, काला डुमरिया मस्जिद, मोमिन टोला खरिहानी मस्जिद, माछीताड मस्जिद,सुनदरमोर मस्जिद आदि में हाजी एवं मौलाना के द्वारा ईद उल फितर की नमाज अदा के गई । बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन सभी मस्जिदों में तैनात थी। रानीपुर ईदगाह में सिर्फ पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात थे लेकिन मजिस्ट्रेट वहां नहीं थे। बता दें कि अंचलाधिकारी पथरगामा संतोष बैठा एवं थाना प्रभारी पथरगामा खुद थाना क्षेत्र में पेट्रोलिग करते नजर आए। प्रखंड के सभी ईदगाह एवं मस्जिदों में क्रोना संक्रमण बीमारी को लेकर शारीरिक की दूरी का पालन करते हुए नमाज अदा की गई।

chat bot
आपका साथी