खनन कार्य में प्रयुक्त सुरक्षा उपकरणों व संसाधनों की जांच

संवाद सूत्र ललमटिया राजमहल परियोजना के ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में मंगलवार से आरंभ हुए 6 से 1

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:17 AM (IST)
खनन कार्य में प्रयुक्त सुरक्षा उपकरणों व संसाधनों की जांच
खनन कार्य में प्रयुक्त सुरक्षा उपकरणों व संसाधनों की जांच

ललमटिया: राजमहल परियोजना के ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में मंगलवार से आरंभ हुए 6 से 18 जुलाई तक चलने वाले 12 दिवसीय सुरक्षा ड्राइव कार्यक्रम के तहत बुधवार को खनन क्षेत्र के विभिन्न भागों में ड्राइविग के दौरान कामगारों द्वारा प्रयोग में आने वाले विभिन्न सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई। खान सुरक्षा अधिकारी ओपी चौधरी के नेतृत्व में पीट सेफ्टी कमिटी के सदस्यों द्वारा जगह जगह पर सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान कामगारों के द्वारा माइनिग शू, गम बूट, टोपी, सीट बेल्ट आदि की जांच की गई। इस दौरान विभागीय एवं आउटसोर्सिंग पैच पर टीम के सदस्यों ने तमाम ड्राइविग से जुड़े कामगारों को एक साथ जमा कर उनको सुरक्षा संबंधित टिप्स दिया गया। इस दौरान सुरक्षा अधिकारी ओपी चौधरी ने कहा कि खान में गाड़ी चलाने के दौरान ओवर स्पीड, ओवरटेक जैसे गलत कदम से बचना चाहिए साथ ही कम से कम मोबाइल फोन का उपयोग किया जाना जरूरी है। टीम के सदस्यों में शीतल यादव, पवन कुमार आदि ने बताया कि यदि किसी को कार्य के दौरान नींद आने लगे तो हर हाल में अपने सुपरवाइजर को इसकी जानकारी दें। इस दौरान कामगारों की जानकारी की भी टेस्ट लिए जाने की योजना बनाई गई है जो विभिन्न दिवसों पर आयोजित की जाएगी। सुरक्षा ड्राइव के तहत जागरूकता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले को परियोजना प्रबंधन के द्वारा पुरस्कृत किए जाने की भी योजना है।

chat bot
आपका साथी