चैती नवरात्र को लेकर चहुंओर बढ़ी चहल- पहल

जागरण टीम गोड्डा जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के चैती दुर्गा मंदिरों व पूजा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:14 PM (IST)
चैती नवरात्र को लेकर चहुंओर बढ़ी चहल- पहल
चैती नवरात्र को लेकर चहुंओर बढ़ी चहल- पहल

जागरण, टीम, गोड्डा : जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के चैती दुर्गा मंदिरों व पूजा घरों में चैत रामनवमी को लेकर चहुंओर पूजा-पाठ, अखंड संकीर्तन सहित अनेक आध्यात्मिक कार्यक्रमों के बीच दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी जोरों पर है। इसके लिए विभिन्न देवी- देवताओं की आकर्षक प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंदिर को भी आकर्षक रूप दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि इस बार भी कोरोना की छाया चैती दुर्गा पूजा पर पड़ गई है। जिला मुख्यालय स्थित चैती दुर्गा मंदिर में भव्य तरीके से पूजा मनाने की प्राचीन परंपरा है। दूर- दूर से बजरंगी अखाड़ा का मिलन मुख्यालय में विसर्जन के दौरान होता था। पूरे उत्साह के साथ श्रद्धालु मां को विदाई देते थे। लेकिन कोविड ने इन पर पर पानी फेर दिया अब महज औपचारिकता बनकर रह जायेगी। इधर परिसर स्थित कीर्तन मंडली में राम दरबार सजाकर अखंड संकीर्तन जारी है । नवरात्रा के चौथे दिन शुक्रवार को देवी के चौथे रूप कुष्मांडा की आराधना की गई। इसके साथ नहीं दुर्गासप्तशती पाठ सहित संध्या आरति का नित्य आयोजन हो है। जिला मुख्यालय के अलावा चिहारीपहाड़ पथरगामा, चिलरा रामपुर, मेहरमा , ठाकुरगंगटी, महागामा, पोड़ैयाहाट, बसंतराय, बोआरीजोर, सुंदरपहाड़ी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पूजन किया जा रहा है। ------------------

संवाद सहयोगी, पथरगामा : प्रखंड के ऐतिहासिक चिहारो मां के प्रांगण में शुक्रवार को नवारात्रा के चौथे दिन मां के चौथे स्वरूप कुष्मांडा की आराधना के साथ संपूर्ण दुर्गा सप्तशति पाठ किया गया। बता दें कि इस बार चैती दुर्गा मंदिर पथरगामा में बनारस से आए वेदाचार्य उपेंद्र त्रिपाठी के निर्देशन में मंदिर में पुरोहित कमलाकांत दुबे के द्वारा दुर्गा पाठ कराया जा रहा है । यजमान के रूप में शैलेश तिवारी है। चैती दुर्गा मंदिर चिलरा, में भी दुर्गा पाठ किया जा रहा है । बता दें कि प्रखंड के सभी मंदिरों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए चैती नवरात्रा का पाठ किया जा रहा है। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए चैती दुर्गा पूजा में मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। साथ ही भक्त श्रद्धालु चैती दुर्गा मंदिर में पांच फीट की दूरी से ही पूजा अर्चना करेंगे। जिला प्रशासन के गाइडलाइन के आधार पर ही चैती दुर्गा मंदिर में सारे कार्य किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी