जरूरतमंद बच्चों को स्पान्सरशिप योजना का मिला लाभ

गोड्डा उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं उप विकास आयुक्त चंदन कुमार द्वारा कोवि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 07:34 PM (IST)
जरूरतमंद बच्चों को स्पान्सरशिप योजना का मिला लाभ
जरूरतमंद बच्चों को स्पान्सरशिप योजना का मिला लाभ

जागरण संवाददाता, गोड्डा : उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं उप विकास आयुक्त चंदन कुमार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चे सहित एकल माता के बच्चों की शिक्षा एवं पोषण हेतु बाल संरक्षण को अनुपूरक सहायता प्रदान की गई। मौके पर उपस्थित संरक्षण अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना बीमारी के कारण अपने माता पिता को खो दिया है। जिनके पिता की मृत्यु कोविड 19 के संक्रमण की चपेट में आने से हो गई है। उनके परिवार में आय का कोई नियत साधन नहीं है। ऐसे बच्चों का शिक्षा अवरुद्ध न हो एवं उनके लालन पालन में कठिनाई न हो। इसके निमित स्पान्सरशिप योजना के तहत मेहरमा प्रखंड अंतर्गत अमौर की अनाथ बालिका खुशी कुमारी एवं अन्य प्रखंडों से जान्वी कुमारी, खुशी कुमारी, अर्पण कुमार, जितेंद्र कुमार व ब्यूटी कुमारी को प्रमाण पत्र दिया गया। उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से इस योजना से जुड़ाव संबंधी प्रमाण पत्र बच्चों को उपलब्ध कराया। योजना के तहत दी जाने वाली सहयोग राशि उनके खाते में भेजी गयी। उपायुक्त ने सभी उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए उनके मनोबल को बढ़ाया। उप विकास आयुक्त चंदन कुमार ने सभी बच्चों को पढ़ लिख कर एक मुकाम हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, संरक्षण अधिकारी ओम प्रकाश सहित सभी जरूरतमन्द बच्चे व उनके अभिभावक तथा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी