गंदगी मुक्त हो रहीं महागामा की नालियां

महागामा महागामा नगर पंचायत क्षेत्र मोहनपुर मस्जिद रोड में जल जमाव हो जाने से मोह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:48 PM (IST)
गंदगी मुक्त हो रहीं महागामा की नालियां
गंदगी मुक्त हो रहीं महागामा की नालियां

संवाद सूत्र, महागामा : महागामा नगर पंचायत क्षेत्र मोहनपुर मस्जिद रोड में जल जमाव हो जाने से मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं लोगों की शिकायत पर महागामा एसडीओ सह नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार देव के निर्देशानुसार मोहनपुर मस्जिद रोड में सुपरवाइजर मो फिरोज की निगरानी में नाली व सड़क के जलजमाव की निकासी के लिए सफाई अभियान चलाया गया। लोगों ने बताया कि मस्जिद रोड में गंदगी इतनी ज्यादा पसरी हुई थी कि हमलोगों का जीना मुहाल हो रहा था। सड़क पर जलजमाव और गंदगी के कारण बदबूदार दुर्गंध इतनी ज्यादा थी कि सड़क के किनारे खड़े रहना तो दूर की बात है घर में रहना मुश्किल हो गया था। जिससे मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया था कि महामारी फैलने का डर था। वहीं सुपरवाइजर मो फिरोज ने कहा कि सड़क पूरी तरह ढालनुमा रहने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है, जिससे रास्ते में कीचड़ व जलजमाव की समस्या बनी हुई रहती है। वहीं नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने सड़क की साफ-सफाई व बगल में नाले से पानी निकासी के लिए रास्ता बना दिया गया है ताकि रास्ते में लोगों को जलजमाव से कोई परेशानी ना हो। वहीं लोगों ने सड़क से जलजमाव की समस्या दूर करने व गंदगियों की साफ सफाई के लिए नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी का आभार व्यक्त करते करते हुए लोगों ने सड़क व नाले का पुनर्निर्माण कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी