चार ट्रकों से 40 हजार रुपये की डीजल चोरी

महागामा महागामा प्रखंड कार्यालय के समीप बीते शुक्रवार की रात्रि में फिर एक बा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:51 PM (IST)
चार ट्रकों से 40 हजार रुपये की डीजल चोरी
चार ट्रकों से 40 हजार रुपये की डीजल चोरी

संवाद सूत्र, महागामा : महागामा प्रखंड कार्यालय के समीप बीते शुक्रवार की रात्रि में फिर एक बार चोरों ने मुख्य मार्ग के किनारे एलपी ट्रक से हजारों रुपए की डीजल चोरी कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देकर घटना को अंजाम दिया।घटना के संबंध में वाहन चालकों ने बताया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय महागामा के सामने खड़ी चार एलपी ट्रक से करीब 400 सौ लीटर डीजल की चोरी कर ली जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये बताया जाता है। वहीं चालक कुंदन यादव, शिवपूजन सिंह, एमडी करीम व मोहम्मद सगीर ने बताया कि गोड्डा एएफसी गोदाम से चावल लेकर रात करीब 10 बजे महागामा पहुंचे जहां रात हो जाने के कारण चावल अनलोड नहीं हो सका था, जिसके कारण चालक और उपचालक गाड़ी में ही सो गए थे सुबह जब नींद खुली तो देखें कि तेल टंकी का मीटर कैप खुला हुआ है। इसके बाद छानबीन की गई तो पता चला कि चारों गाड़ी का तेल मीटर कैप खोलकर चोरी कर ली है।वहीं इसके बाद घटना की सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी को दी गई उन्होंने महागामा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार को घटना की जांच का निर्देश दिया। इधर खबर मिलते ही पुलिस गस्ती कर रहे एएसआई प्रमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की साथ ही ट्रक चालकों से पूछताछ किया गया। इस दौरान अंचल गार्ड से भी घटना के संबंध में पूछताछ किए गए। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी ने चोरी की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए ट्रक चालकों और अंचल गार्ड को अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर पूछताछ किए साथ में गार्ड को ड्यूटी में सुधार लाने का निर्देश दिया। घटना को लेकर इस बात की चर्चा है कि अंचल गार्ड के होते हुए भी कार्यालय गेट के सामने खड़ी गाड़ी से डीजल की चोरी कैसी हुई। जबकि प्रखंड सह अंचल कार्यालय की सुरक्षा की जिम्मेवारी अंचल गार्ड की होती है फिर भी चोरी हो जाना कहीं ना कहीं ड्यूटी में लापरवाही से इनकार नहीं किया जा सकता। ज्ञात हो कि मंगलवार की रात देवरीकित्ता गांव से डीजल मशीन की चोरी हुई थी लेकिन मौके पर लोगों ने चोरों को धर दबोचा था। एसडीपीओ ने चोरी की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस प्रशासन का आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी