दूषित जल से जीताचक गांव में फैल रहा डायरिया

मेहरमा प्रखंड अंतर्गत लकड़हारा पंचायत के जीताचक गांव में गांवों में फैली गं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:53 PM (IST)
दूषित जल से जीताचक गांव में फैल रहा डायरिया
दूषित जल से जीताचक गांव में फैल रहा डायरिया

संवाद सहयोगी, मेहरमा : प्रखंड अंतर्गत लकड़हारा पंचायत के जीताचक गांव में गांवों में फैली गंदगी व दूषित जल पीने से डायरिया का कहर लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को भी गांव के चार लोगों को चिताजनक हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है। पीड़ितों में पांच वर्षीय शिवा मुर्मू, 25 वर्षीय लखी मुर्मू, 35 वर्षीय संझली मुर्मू व तीन वर्षीय शिवनारायण मुर्मू शामिल है। संझली मुर्मू ने बताया कि गांव में जगह-जगह जल जमाव व फैली गंदगी के कारण कूप व चापानल का पानी दूषित हो गया है। जहां दूषित जल पीने के लिए ही ग्रामीण मजबूर हैं। इस कारण लोग डायरिया सहित कई प्रकार की बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। बताया कि गांव में नया चापानल तो लगाया गया है परंतु उसका भी पानी मिट्टी सहित निकल रहा है। बता दें कि करीब एक पखवाड़ा पूर्व अमौर पंचायत के शांतिनगर व इससे सटे लकड़मारा पंचायत के जीताचक में तीन लोगों की मौत डायरिया से हो गई थी। बीते शुक्रवार को भी गांव के दुर्गी देवी व प्रमोद रिख्यासन को तथा बाजीतपुर की बेबी देवी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था।

chat bot
आपका साथी