देर रात तक भगवान कृष्ण की भक्ति में झूमते रहे भक्त

गोड्डा पथरगामा के तुलसीकित्ता स्थित बाजार मंदिर में मंगलवार की रात श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सादगी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:18 AM (IST)
देर रात तक भगवान कृष्ण की भक्ति में झूमते रहे भक्त
देर रात तक भगवान कृष्ण की भक्ति में झूमते रहे भक्त

गोड्डा : पथरगामा के तुलसीकित्ता स्थित बाजार मंदिर में मंगलवार की रात श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सादगी के साथ मनाया गया। आज पनघट ना जइयो री सजनी, श्याम पनघट पर आकर खड़े हैं...'' के भजन के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह मनाया गया। पथरगामा के बीच बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मनाया गया जहां भजन कीर्तन का कार्यक्रम मध्य रात्रि तक चला। तत्पश्चात मध्य रात्रि में महाआरती की गई तथा प्रसाद का वितरण भी किया गया। कोरोना महामारी के कारण भक्तजन मास्क लगाकर व फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मंदिर में पूजा अर्चना कर माथा टेके। बीते वर्ष की तुलना में इस बार लोगों की संख्या कम देखी गई लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं थी। कई क्षेत्रों में मंगलवार व बुधवार दोनों ही दिन जन्माष्टमी मनाई गई। मध्य रात्रि में हुई महाआरती के बाद बच्चों ने अपने लल्ला का गुब्बारे फोड़ जन्म दिन मनाया।

chat bot
आपका साथी