मंत्री से शहरी पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग

गोड्डा शहरी पेयजलापूर्ति योजना शीघ्र पूर्ण कराने के संबंध में नगर परिषद

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:46 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:46 PM (IST)
मंत्री से शहरी पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग
मंत्री से शहरी पेयजल व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग

संवाद सहयोगी, गोड्डा : शहरी पेयजलापूर्ति योजना शीघ्र पूर्ण कराने के संबंध में नगर परिषद उपाध्यक्ष वेणु देवी ने सोमवार को मंत्री संसदीय कार्य ग्रामीण कार्य विभाग पंचायती राज को पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से बताया कि नगरवासी की प्रमुख समस्या में से एक समस्या पेयजल आपूर्ति है। नगरवासी को वर्ष 1979 में अधिष्ठापित पेयजल आपूर्ति पाईप लाईन योजना मिला था, जो लगभग मृतप्राय है, से ही पेयजल आपूर्ति किया जा रहा है। नगरवासी को समुचित मात्रा में नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। नगरवासी को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगरवासी के समस्या के समाधान हेतु वर्ष 2015 से गोड्डा नयी शहरीजलापूर्ति योजना का कार्य जुको लिमिटेड, झारखण्ड, रांची के देखरेख में कार्यान्वित है। जो काफी लम्बे समय बीत जाने के बाद भी अबतक चालू नहीं हो पाया है। कार्य कर रहे कंपनी कार्यकारी एजेंसी को योजना कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर योजना का लाभ नगरवासियों को प्रदान कराया जाना अतिआवश्यक है।

chat bot
आपका साथी