घट रहा संक्रमण, सात हजार में एक मिला पाजिटिव

जागरण संवाददाता गोड्डा जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर काफी कम रही। यहां

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:04 PM (IST)
घट रहा संक्रमण, सात हजार में एक मिला पाजिटिव
घट रहा संक्रमण, सात हजार में एक मिला पाजिटिव

जागरण संवाददाता, गोड्डा: जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर काफी कम रही। यहां सात हजार से अधिक सैंपल की जांच में महज एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। वहीं सक्रिय मामले 18 हो गए हैं। यहां चार मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से निकले। वहीं राहत की बात यह रही कि किसी की कोरोना से मौत भी नहीं हुई। सोमवार को जिले भर में 5526 लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया गया। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के 3110 लोगों को व 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2416 लाभार्थियों को टीका दिया गया। सोमवार को अधिकांश सेंटरों में 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन स्लाट मिलने पर युवाओं की भीड़ देखी गई।

सिविल सर्जन डा. शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि 18 प्लस के लिए वैक्सीन की खेप जिला मुख्यालय आ गई है। लोगों को हरहाल में सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा। कहा कि सबसे जरूरी है कि 18 प्लस और 45 प्लस के सभी नागरिक जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें। कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय टीका ही है। लोगों को अब भी पूरी सावधानी बरतनी होगी। घर में रहें व बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। इसके साथ ही भीड़ से दूर रहे। लापरवाही से समस्या बढ़ेगी। कोरोना का लक्षण दिखने पर जांच में विलंब न करें। बताया कि जिले में अभी दो मरीज ही सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में हैं। वहीं सिकटिया कोविड सेंटर के सामान्य बेड में दो मरीज हैं। निजी अस्पताल में कोई भी इलाजरत नहीं हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सभी कोविड अस्पतालों में 319 सामान्य बेड, 166 ऑक्सीजन बेड, 67 आइसीयू और छह वेंटिलेटर बेड खाली हैं।

chat bot
आपका साथी