परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए बाबा साहेब

जागरण टीम गोड्डा जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को बाबा साहब डा. भीम राव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:54 PM (IST)
परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए बाबा साहेब
परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए बाबा साहेब

जागरण टीम, गोड्डा : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को बाबा साहब डा. भीम राव आंबेडकर का 65 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। जगह-जगह बाबा साहब की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों व शैक्षणिक संस्थानों ने बाबा साहब को नमन किया गया। जिले के कई स्थानों में कार्यक्रम हुए। बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर मेहरमा में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने प्रश्नोत्तर कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक का वितरण किया । यहां संविधान गौरव अभियान के तहत चार दिसंबर को संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तर कार्यक्रम हुए थे। प्रथम समूह में कक्षा षष्ठम से नवम और दूसरे समूह में कक्षा 10 व 12 के प्रतिभागियों को रखा गया था। प्रथम समूह से स्वाति कुमारी प्रथम, अनूप कुमार द्वितीय व अमन राज तृतीय स्थान पर रहे। दूसरे समूह में निशांत कुमार प्रथम, कोमल कुमारी द्वितीय व जूही कुमारी तृतीय स्थान पर जूही कुमारी रही। इन्हें रत्नसागर का सामान्य ज्ञान पुस्तक व पेन पुरस्कार स्वरूप भेंट किया गया। शेष 75 प्रतिभागियों को कलम प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर मोर्चा के जिला अध्यक्ष आलोक पासवान, भाजपा मंडल महामंत्री संजय साह, अमित अमन, फनीलाल कुशवाहा, जयप्रकाश ठाकुर, राधाकृष्ण किशोर ,उमेश पासवान, दीपक ठाकुर, ऋषि राज, जितेंद्र, अनिरुद्ध, चंचल कुशवाहा आदि मौजूद थे। -------------------------------

पथरगामा में मनाया गया परिनिर्वाण दिवस संवाद सूत्र ,पथरगामा : पथरगामा में बाबा साहब के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा कर उन्हे याद किया गया। यहां डा. अंबेडकर स्मारक समिति की अध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद, श्यामदेव दास, रंजीत कुमार, आनंद रजक, नंद किशोर दास, महेश प्रसाद यादव, डा श्रवण कुमार गुप्ता आदि ने अपने विचार रखे। मौके पर रितु साह, राजीव कुमार गुप्ता, जय किशोर दास, , निखिल आनंद, टुनटुन भगत आदि मौजूद थे।

-------------------------------------------------

भाजपा ने आंबेडकर को किया नमन :

संस, महागामा : भाजपा मंडल इकाई की ओर से महागामा के बसुवा चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भारत रत्न बाबा साहब डा आंबेडकर को नमन किया गया। मौके पर मंडल अध्यक्ष अभिषेक मंडल, जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे, पवन साह, श्याम दास, जयराम यादव, संजय, जयकांत मालाकार आदि मौजूद थे

----------------------------------- एसआरटी कालेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संवाद सूत्र, मेहरमा : स्थानीय एसआरटी कालेज धमड़ी में बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कालेज के प्रशाल भवन में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डाक्टर महेश्वर गोईत ने उनके विचारों पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में कालेज के दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता के पश्चात निर्णायक मंडली में प्रो. निमिषा आर होरो, प्रो. जेबा तथा प्रो नीतेश कुमार ने तीन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्राओं की सूची सार्वजनिक की। इसमें प्रथम बिट्टू कुमार पासवान, द्वितीय सनी कुमार, जबकि तृतीय स्थान पर कृष्णा कुमार ठाकुर रहे। तीनों को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी