मेहरमा में 480 लोगों ने लगवाये कोरोनारोधी टीके

संवाद सूत्र मेहरमा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मेहरमा प्रखंड क्षेत्र की चार पंचायतों के सेंट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:21 PM (IST)
मेहरमा में 480 लोगों ने लगवाये कोरोनारोधी टीके
मेहरमा में 480 लोगों ने लगवाये कोरोनारोधी टीके

संवाद सूत्र, मेहरमा: निर्धारित कार्यक्रम के तहत मेहरमा प्रखंड क्षेत्र की चार पंचायतों के सेंटरों पर कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव से बचने को ले विशेष अभियान के तहत कुल 480 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा के ऑपरेटर कौशल कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सिधाड़ी 77, अमजोरा पिरोजपुर 98, इटहरी 77, सुखाड़ी 103 जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में 125 लोगों ने टीकाकरण कराया। आगे उन्होंने बताया कि सिघाड़ी में 18 प्लस 33, अमजोरा पिरोजपुर 21, इटहरी 33, सुखाड़ी 15, वही 45 प्लस में सिघाड़ी 44, अमजोरा पिरोजपुर 77, इटहरी 44 जबकि सुखाड़ी में 88 व्यक्तियों ने टीका लगवाया। इसके अलावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा में 125 लोगों ने टीकाकरण कराया। उक्त अभियान को सफल बनाने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अरविद कुमार सिन्हा, डा. राजकुमार सील, जीएनएम डैजी कुमारी, एएनएम आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं शिक्षकों नेभरपूर सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी