ट्रांसफार्मर जला, बिन बिजली जी रहा सिमरिया

संवाद सूत्र पथरगामा पथरगामा प्रखंड के सिमरिया गांव में पिछले पांच दिनों से ट्रांसफार्मर जला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:00 PM (IST)
ट्रांसफार्मर जला, बिन बिजली जी रहा सिमरिया
ट्रांसफार्मर जला, बिन बिजली जी रहा सिमरिया

संवाद सूत्र पथरगामा : पथरगामा प्रखंड के सिमरिया गांव में पिछले पांच दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। इसकी सूचना भी विभागीय अभियंता एवं वरीय पदाधिकारियों को दी गई है। बावजूद इसके अब तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वहीं विधायक अमित मंडल ने विभागीय जीएम से बात कर जल्द ही ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया है। ट्रांसफार्मर के जल जाने से लगभग 200 घर अंधकार में डूब गया है। घनी आबादी वाला सिमरिया गांव के कारी कादर टोला में उक्त ट्रांसफार्मर से ही लाइन दी गई है। जले ट्रांसफार्मर से हरला टोला, चिलकारा आदि गांवों की रात रोशन होती है। ग्रामीण भगवान महतो, मधुसूदन महतो, योगेंद्र महतो, जानकी महतो, सुनील महतो, महावीर महतो, दीपक महतो, कालीचरण साह, पवन महतो, सुशील महतो, महेश महतो, राजेश महतो, रमन कुमार, आनंद कुमार आदि ने ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।

------------------

विधायक की पहल पर लगा नया पुन: जली बिजली

फोटो - 18

जासं, गोड्डा: गोड्डा विधायक अमित मंडल की पहल पर गुरुवार को पथरगामा प्रखंड की कोरका पंचायत अंतर्गत चकवा ग्राम में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर अधिष्ठापित कर दिया गया। इसके साथ ही बसंतराय के कपेटा में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर एवं ढाड़ाचक व धमसाय में भी नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है, उसे जल्द ही चार्ज कर चालू कर दिया जाएगा। विधायक ने बताया कि पथरगामा की सोनारचक पंचायत के कारीकादर गांव में भी ट्रांसफार्मर जल्द उपलब्ध कर दिया जाएगा। उन्होंने विभागीय जीएम से बात कर उन्हें गोड्डा विधानसभा अंतर्गत जले हुए ट्रांसफार्मर की सूची उपलब्ध कराते हुए यथाशीघ्र ट्रांसफार्मर को बदलने का निर्देश दिया है। जीएम ने इसपर सकारात्मक पहल करते हुए अधीक्षण अभियंता दुमका को ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश निर्गत कर दिया है। एक सप्ताह के अंदर सभी जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी