टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत: विधायक

संस गोड्डा गोड्डा में कोरोनारोधी वैक्सीन की प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए विधायक अमित मंड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:07 PM (IST)
टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत: विधायक
टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत: विधायक

संस, गोड्डा: गोड्डा में कोरोनारोधी वैक्सीन की प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए विधायक अमित मंडल ने अपने आवासीय कार्यालय पर वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया। शिविर में कुल 200 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें 18 प्लस व 45 प्लस लोगों को भी ऑन द स्पाट रजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीन दी गई। वैक्सीन के लिए पहुंचे मुहल्ले वासियों को आसानी से वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया। मौके पर विधायक अमित मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना की इस जंग में सभी जनप्रतिनिधि कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की डोज में गोड्डा जिले को 22 वां स्थान मिला है जो कि चिता का विषय है। ऐसे में किस प्रकार कोरोना वैक्सीन ज्यादा से ज्यादा बसंतराय जैसे अति पिछड़े क्षेत्रों में हो, इसको लेकर प्रशासन को रेस होना होगा। वैक्सीनेशन का संचालन नगर अध्यक्ष गप्पू सिन्हा, राजेश भगत के नेतृत्व में किया गया।

chat bot
आपका साथी