क्विक रिस्पांस टीम करेगी कोरोना संक्रमित की पहचान : डीसी

जासं गोड्डा वेबिनार के माध्यम से उपायुक्त भोर सिंह यादव ने वरीय जिला अधिकारियों के साथ क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:28 PM (IST)
क्विक रिस्पांस टीम करेगी कोरोना संक्रमित की पहचान : डीसी
क्विक रिस्पांस टीम करेगी कोरोना संक्रमित की पहचान : डीसी

जासं गोड्डा : वेबिनार के माध्यम से उपायुक्त भोर सिंह यादव ने वरीय जिला अधिकारियों के साथ कोविड-19 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक शनिवार को की। बैठक में जिले में संदिग्ध कोविड 19 संक्रमित रोगियों की पहचान हेतु प्रखंड स्तर पर क्विक रिस्पांस टीम बनाने का निर्देश दिया। डीडीसी अंजलि यादव ने प्रजेंटेशन के माध्यम से क्विक रिस्पांस टीम में गठित विभिन्न टीम को उनके कार्यों की जानकारी दी। डीडीसी ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, टाइफाइड आदि लक्षण प्रतीत होते हैं। तो अपने निकटतम आशा दीदी, पोषण सखी, आंगनबाड़ी वर्कर, जेएसएपपीएस स्वयं सहायता समूह की दीदी, तेजस्विनी की दीदीयां, एएनएम , स्कूल टीचर, राजस्व कर्मचारी , चौकीदार , ग्राम रोजगार सेवक, प्रधान कार्यकारी समिति (मुखिया) को यथाशीघ्र सूचना प्रदान करें। ताकि कोरोना संक्रमितों की पहचान हो सके। डीडीसी ने संबंधित प्रखंडों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर (पीएमएवाई), बीपीएम (जेएसएलपीएस), ब्लॉक कोऑर्डिनेटर (पीआरडी), बीपीओ मनरेगा, सीडीपीओ, लेडी सुपरवाइजर, सोशल वेलफेयर, कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल होकर प्रत्येक दिन संदिग्ध कोरोना संक्रमित रोगियों की पहचान कर डेटा जिला मुख्यालय में ससमय प्रदान करेंगे। उनके साथ ही साथ कंट्रोल रूम के कार्यों का भी निष्पादन करेंगे। मौके पर सिविल सर्जन गोड्डा डॉ शिव प्रसाद मिश्रा, अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा जीतेंद्र कुमार देव सहित विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एमओआईसी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी