युवाओं से प्रयास से दूर होगी ब्लड बैंक में खून की कमी : डीसी

- विश्व रक्तदान दिवस पर उपायुक्त सहित 14 लोगों ने किया रक्तदान जासं गोड्डा रक्तदान महादान ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:24 PM (IST)
युवाओं से प्रयास से दूर होगी ब्लड बैंक में खून की कमी : डीसी
युवाओं से प्रयास से दूर होगी ब्लड बैंक में खून की कमी : डीसी

- विश्व रक्तदान दिवस पर उपायुक्त सहित 14 लोगों ने किया रक्तदान

जासं गोड्डा : रक्तदान महादान है। ये हम सबों का राष्ट्रीय धर्म है। इसके लिए युवाओं को खास तौर पर आगे आकर अपनी जिम्मेदारी समझनी और निभानी होगी। उक्त बातें उपायुक्त सह रेडक्रॉस के अध्यक्ष भोर सिंह यादव ने कही। वे विश्व रक्तदान दिवस पर प्रथम रक्तदाता के रूप में सोमवार को स्थानीय सदर अस्पताल अवस्थित ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इसके साथ ही उन्होंने छह दिवसीय रक्तदान अभियान का शुभारंभ भी किया। पहले दिन यहां 14 लोगों ने रक्त दान किया। डीसी ने कहा कि इस अभियान के समापन समारोह के अवसर पर आगामी 19 जून को सभी नियमित रक्तदाता और संस्था को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। अभियान के प्रथम दिन कुल 14 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सह रेडक्रॉस उपाध्यक्ष ऋतुराज के अलावा डीएस डॉ0 राजीव आनंद, रेडक्रॉस सचिव सुरजीत झा, कोषाध्यक्ष शेषमणि पांडेय, जिला प्रबंध समिति के सदस्य सर्वजीत झा, अमित राय, आशुतोष झा, तनवीर अहमद इरफानी, सदस्य पवन झा, मिथिलेश कुमार, सुभाष चंद्र दास व प्रीतम गाडिया के अलावा लॉबेल एकेडमी के चेयरपर्सन अमिताभ मिश्रा व अजिताभ मिश्रा, लायंस क्लब के सचिव प्रमोद शर्मा, शिक्षाविद समाजसेवी सुभाष यादव, हेल्पिग हैंड के प्रमुख मो फरहान, लाल बहादुर, मालिक सिन्हा आदि उपस्थित थे। अभियान के प्रथम दिन रक्तदान महादान महागामा के रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अभियान की अच्छी शुरुआत की। ब्लड बैंक के टेक्नीशियन मिलन नाग एवं राजेश कुमार के अलावा अनिता मरांडी की भूमिका सराहनीय रही। बता दें कि गोड्डा स्थित ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने के लिए रेडक्रॉस की ओर से विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी