ठाकुरगंगटी में 250 से अधिक ग्रामीणों को लगा टीका

संवाद सहयोगी ठाकुरगंगटी शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनकोल उत्क्रमित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:49 PM (IST)
ठाकुरगंगटी में 250 से अधिक ग्रामीणों को लगा टीका
ठाकुरगंगटी में 250 से अधिक ग्रामीणों को लगा टीका

संवाद सहयोगी, ठाकुरगंगटी : शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनकोल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खानीचक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय झखरा, प्राथमिक विद्यालय ब्राह्मण मुस्लिम टोला चांदा , पंचायत भवन दिघी और पंचायत भवन भगैया के अलावे हरि देवी रेफरल अस्पताल सहित कुल सात केंद्रों में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनकोल टीकाकरण केंद्र पर 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले 99 ग्रामीणों ने और 45 वर्ष से अधिक 44 ग्रामीणों ने कोरोना रोधी टीका लिया । वही पंचायत भवन भगैया में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 33 ग्रामीणों ने और 45 वर्ष से अधिक उम्र के 66 ग्रामीणों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया । प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने अपने सहयोगी कर्मियों के साथ सभी टीकाकरण केंद्र की जांच करने पहुंचे थे । सभी जगहों पर टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों एवं सहयोगी कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । साथ ही साथ ग्रामीणों से कहा कि एक भी व्यक्ति टीका लगवाने से वंचित नहीं रहे क्योंकि टीकाकरण ही एकमात्र सुरक्षा है। जब तक की प्रखंड क्षेत्र के शत-प्रतिशत ग्रामीण कोरोना रोधी टीका नहीं लगवा लेते तब तक खतरे को कम नहीं आंका जा सकता । क्योंकि अभी भी कोरोना योद्धा का संक्रमण जारी है। कोरोनावायरस का संक्रमण कम जरूर हो गया है लेकिन उसे किसी भी परिस्थिति में हल्के में नहीं लेना है। क्योंकि अभी तीसरी लहर बचा हुआ है इसलिए सबों को कोरोना योद्धा के संक्रमण से बचना है। सभी लोग अपने घरों में भी परिवार के सदस्यों के साथ शारीरिक दूरी का ही पालन करते रहें। आवश्यकता पड़ने पर ही मास्क लगाकर और सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए घर से निकले और फिर आवश्यक कार्यों का निस्पादन कर पुन: घर वापस लौट जाएं । उन्होंने कहा कि रविवार को सरकार द्वारा संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है इसलिए रविवार को कोई भी ग्रामीण घरों से नहीं निकले और सरकार द्वारा लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन करें । ताकि सभी प्रखंड वासी अपने आप में सुरक्षित रहें। टीकाकरण कार्य में डाटा कंप्यूटर ऑपरेटर राजा रोशन ठाकुर, हेमंत कुमार ऑनलाइन कर रहे थे । वही संबंधित क्षेत्र के जेएसएलपीएस कर्मी बीआरपी एचडी रेखा देवी आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, शिक्षक, जन वितरण दुकानदार, सहिया, किसान मित्र, सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी आदि ने टीकाकरण कार्य में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी