कोरोना से एक ही मौत, 57 नए केस, 103 ने दी मात

- 245 सक्रिय मामले की पुष्टि जासं गोड्डा जिला में कोरोना की दूसरी लहर तबाही मचा रही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:06 PM (IST)
कोरोना से एक ही मौत, 57 नए केस, 103 ने दी मात
कोरोना से एक ही मौत, 57 नए केस, 103 ने दी मात

- 245 सक्रिय मामले की पुष्टि जासं, गोड्डा : जिला में कोरोना की दूसरी लहर तबाही मचा रही है। यहां हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गुरुवार को भी यहां कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई जो पथरगामा के रहने वाले थे। वहीं जांच में यहां कोरोना के 57 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि गुरुवार को रिकार्ड 103 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 245 है। कहा कि जिले भर में सरकार और गैर सरकारी 14 अस्पतालों में कुल 432 बेड की व्यवस्था की गई है। इसमें सामान्य बेड 291, ऑक्सीजन बेड 77, आइसीयू 57 बेड और वेंटिलेटर पांच बेड शामिल है। कोविड केयर सेंटर सिकटिया में अभी 35 मरीज कोरोना संक्रमण के बाद इलाजरत हैं। जबकि शहर के संजीवनी हॉस्पिटल में 18 बेड भरे हुए हैं। वहीं ललमिटया के डकैता मिशन हॉस्पिटल में 28 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं पोड़ैयाहाट के मर्सी कोविड हॉस्पिटल में 15 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

सिविल सर्जन डॉ मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के बाद उन्हें सिकटिया स्थित कोविड केयर सेंटर में आइसोलेशन बेड में रखकर इलाज किया जा रहा है। सीएस ने बताया कि जिले में आरटीपीसीआर टेस्टिग के सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। गुरुवार को जिले में 374 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिले में टीकाकरण की रफ्तार तेज करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अब तक यहां 84 हजार से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया है। इसमें 73889 लोगों ने पहली डोज ली है वहीं 10245 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। बोआरीजोर में मरीज की पहचान होने पर भेजा गया सिकटिया संस, बोआरिजोर : ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना पांव पसारने लगा है। गोड्डा जिला के सुदूर क्षेत्र बोआरीजोर में बुधवार को बोआरीजोर व श्रीपुर से एक महिला व एक पुरुष में कोरोना की पुष्टि के बाद दोनों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर सिकटिया भेज दिया गया। बोआरीजोर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रूनेट जांच के दौरान दोनों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

chat bot
आपका साथी