35 किमी दूर शिविर में 95 लोगों ने लिया टीका

संवाद सहयोगी पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की ओर से टीकाकरण को लेकर शुरू किया गय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:00 PM (IST)
35 किमी दूर शिविर में 95 लोगों ने लिया टीका
35 किमी दूर शिविर में 95 लोगों ने लिया टीका

संवाद सहयोगी, पोड़ैयाहाट: विधायक प्रदीप यादव की ओर से टीकाकरण को लेकर शुरू किया गया जागरूकता अभियान का असर अब ग्रामीण युवाओं पर दिखने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ने लगा है। पोड़ैयाहाट प्रखंड के सबसे अंतिम गांव परगोडीह जो प्रखंड मुख्यालय से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर है, काफी पिछड़ा क्षेत्र होने के बावजूद भी शनिवार को टीकाकरण शिविर में यहां 95 लोगों ने टीका लिया। पोड़ैयाहाट की सिदबाक पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परगोडीह में 18 प्लस के कुल 55 लोगो को टीका दिया गया वहीं 45 प्लस के 40 लोगों ने टीका लिया। ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक टीका लिया। टीका लेने वालों में सुनीता देवी, पुतुल कुमारी, पिकी देवी, संजीत कुमार, नितेश कुमार, चंदन कुमार, हरेकृष्ण मंडल, बादल कुमार, सुमन कुमार, मनोरंजन कुमार, पंकज कुमार, धीरज कुमार, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, ललन कुमार आदि शामिल थे। महिलाओ की भी अच्छी खासी उपस्थिति वहां देखी गई। परगोडीह गांव पोड़ैयाहाट प्रखंड के सबसे सुदूर क्षेत्र होने के बावजूद लोग जागरूक होकर टीका ले रहे हैं, यह लगातार चलाया जा रहा जागरूकता अभियान का ही असर है। इस क्षेत्र में मुखिया पटवारी सोरेन, पंचायत सेवक गणेश हांसदा, रोजगगर सेवक बिनोद मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि हरे कृष्ण मंडल, भाजपा नेता चमक मंडल आदि की ओर से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है और इसका असर भी दिख रहा है। लोग वैक्सीन लेने आराम से आ रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पूनम रानी ने कहा कि अब पहले से ज्यादा लोग वैक्सीन ले रहे हैं। क्षेत्र के लोग अब जागरूक हो रहे है। जल्द ही सभी को टीका लगे, इसके लिए जितना बेहतर व्यवस्था हो वो किया जा रहा है। मौके पर बिमल कुमार,अनंत ठाकुर,कृष्ण चंद्र, भावेश मंडल, मनोरंजन कुमार सहित सहिया एवं नर्स आदि की भूमिका अहम रही।

chat bot
आपका साथी