राहत की खबर मई माह में तीसरी बार सक्रिय मामले चार सौ से नीचे

संवाद सहयोगी गोड्डा जिले में लोगों की जागरूकता और प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से राह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:14 PM (IST)
राहत की खबर मई माह में तीसरी बार सक्रिय मामले चार सौ से नीचे
राहत की खबर मई माह में तीसरी बार सक्रिय मामले चार सौ से नीचे

संवाद सहयोगी गोड्डा: जिले में लोगों की जागरूकता और प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से राहत की खबर आ रही है ।जहां कोरोना संक्रमण मामल धीरे-धीेरे कम हो रहा है। मई माह में तीसरी बार ऐसा हुआ जहां जिला में सक्रिय मामले चार सौ से नीचे आया है। इससे पहले दो मई को 380 व आठ मई को 389 सक्रिय मामले थे। बुधवार को जारी कोरोना बुलेटिन में जिला में सक्रिय मामले चार सौ से नीचे घटकर 389 हो गये है। वही बुधवार को 1330 सैंपल कलक्शन हुए जहां 85 लोग कोरोना पोजीटीव मिले जबकि 110 ने कोरोना को मात दी है। बुधवार को एक भी मौत नहीं हुई है। हालांकि इस सब के बाद कोरेाना के मामले मिल रहे हैं। कुछ कम हुए है लेकिन यहां अब भी सावधानी व सतर्कता की जरूरत है। कारण कि कोरेाना के मामले कम हुए है नहीं खत्म नहीं हुए हैं। अब भी मामले 50-100 के बीच मिल रहे हैं। इस मामले में थोड़ी राहत मे पोजीटीव रेट में कमी आ रही है।

इधर विभाग ने भी हाल के दिनों में टेस्टिग बढ़ा दी है। वही दूसरी ओर जिला में आक्सीजन बेड की संख्या में बुधवार बढ़ोतरी हुई जहां 128 आक्सीजन बेड पहली बार उपलब्ध दिखाये गये है। पूर्व में लगभग एक हजार के जांच पर दो सौ के करीब या इससे अधिक मामले मिल रहे थे लेकिन अब इसमें कमी आ रही है। जिस तरह की रिकवरी रेट बढ़ रही है अगर इस तरह कि स्थिति आगे बनी रही तो मामले घटते चले जायेंगे। सारा कुछ निर्भर करता है कि लोग कितना नियम का पालन करते हैं व प्रशासन कि सक्रियता किस तरह की रहती है।इस बाबत सिविल सर्जन सीपी मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है संक्रमण दर घट रहा है व रिकवरी रेट बढ़ा रहा है। कहा कि इसके साथ ही लोगों यहां बहुत ही सावधानी बरतनी होना जहां मास्क का प्रयोग के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करना होगा इसके साथ ही सरकार के स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के जारी गाइडलाइन का पालन बेहद जरूरी है। कहा कि लक्षण दिखने पर जरा भी विलंब न करें लोग टेस्ट करायें। ------------ सबसे के प्रयास से कोरोना संक्रमण घटेगा गोड्डा: नगर परिषद अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार व उपाध्यक्ष वेणु चौबे ने कहा कि यह समय सरकार के गाइडलाइन के पालन करने व सतर्कता बरतने का कहा है । पिछले तीन- चार दिनों मामले कम हो रहे हैं। यह बड़ी राहत की बात है लेकिन कोरोना संक्रमण का चैन तभी टूटेगा जब लोग नियम का पालन करेंगे कहा कि घर से निकलने पर मास्क का प्रयोग करें शारीरिक दूरी का पालन करें हाथ धोते रहे हेंड सेनेटाइजर का प्रयोग करें इसके साथ ही कोरोना के जांच में किसी तरह की विलंब न करें और वैक्सीन भी लोग निसंकोच लें। प्रशासन भी सक्रिय है।

chat bot
आपका साथी