मास्क पहनकर शारीरिक दूरी साथ मनाएं दुर्गा पूजा : सिविल सर्जन

दुर्गा पूजा में भीड़ से परहेज करें। सैनिटाइज मास्क का प्रयोग करें। मास्क व सैनिटाइजर ही वह साधन है जिससे हम खुद को कारोना के संक्रमण से बचा सकते हैं। स्वस्थ्य और युवा व्यक्तियों की अपेक्षा बुजूर्ग व बीमार व्यक्ति पर कोरोना संक्रमण जागरण संवाददाता गोड्डा दुर्गा पूजा में भीड़ से परहेज करें। सैनिटाइज मास्क का प्रयोग क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:56 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:08 AM (IST)
मास्क पहनकर शारीरिक दूरी साथ मनाएं दुर्गा पूजा : सिविल सर्जन
मास्क पहनकर शारीरिक दूरी साथ मनाएं दुर्गा पूजा : सिविल सर्जन

जागरण संवाददाता गोड्डा : दुर्गा पूजा में भीड़ से परहेज करें। सैनिटाइज, मास्क का प्रयोग करें। मास्क व सैनिटाइजर ही वह साधन है जिससे हम खुद को कारोना के संक्रमण से बचा सकते हैं। स्वस्थ्य और युवा व्यक्तियों की अपेक्षा बुजूर्ग व बीमार व्यक्ति पर कोरोना संक्रमण अधिक घातक होता है। बुजुर्ग एवं बीमार के मरीज के लिए कोविड-19 जानलेवा साबित हो सकती है। डायबिटीज, कैंसर, फेफड़े या दिल आदि बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हो रही है। कोविड 19 से संक्रमित व्यक्ति अत्यधिक बीमार होने के बाद अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचते हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा ने आम लोगों से बुखार, खांसी, गले में दर्द आदि लक्षण दिखने पर तुरंत सरकारी संस्थान में जाकर कोविड-19 जांच करवाने की अपील की। प्रेस के माध्यम से आम लोगों को जांच केंद्र में आकर कोविड जांच कराने की अपील की। कहा कि जांच में कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर सही समय पर उपचार के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य हो जाएंगे। बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के दर्जनों संक्रमित व्यक्ति पुन: स्वस्थ्य हुए हैं। मर्सी अस्पताल में 90 वर्ष के अधिक उम्र के व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित हुए और संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कहा कि लोग कोविड-19 को हल्के में न लें, इस बीमारी को कभी भी नजर अंदाज न करें। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोविड संक्रमित के उपचार के लिए 513 बेड उपलब्ध है। कोविड केयर अस्पताल सिकटिया में 250 बेड, तीन वेंटिलेटर के साथ 10 ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा है। सिकटिया आइटीआइ, परसपानी व जेल में कुल 155 बेड की व्यवस्था है। मर्सी अस्पताल पोड़ेयाहाट में 58 बेड, तीन वेंटिलेटर व 5 ऑक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध है। डीसीएच हंसडीहा में 50 बेड, दो वेंटिलेटर व 10 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है। 125130 लोगों को सैंपल लिया गया है, जिसमें 111226 लोगो का निगेटिव आया है। वहीं 7188 लोगों का अबतक रिपोर्ट पेंडिग में पड़ा हुआ है। अभी जिले में कुल 1863 लोग संक्रमण के चपेट में आ चुके हैं जिसमें से 1829 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जिले में कुछ 44 एक्टिव संक्रमित भर्ती हैं। अबतक कोरोना संक्रमण से कुल आठ लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के कारण मरने वालों में एक सदर प्रखंड, एक बोआरीजोर व छह महागामा प्रखंड के हैं। मौके पर डीआरसीएचओ डॉ मंटू टेरकीवाल, डीपीएम लॉरेंटर तिर्की, शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी