कोरोना वैक्सीन को लेकर टास्क फोर्स की समीक्षा

गोड्डा कोविड 19 को लेकर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नगर परिषद सभागार में

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 09:12 PM (IST)
कोरोना वैक्सीन को लेकर टास्क फोर्स की समीक्षा
कोरोना वैक्सीन को लेकर टास्क फोर्स की समीक्षा

गोड्डा : कोविड 19 को लेकर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नगर परिषद सभागार में कोविड वैक्सीन को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आहूत की गई। इसमें कोविड -19 वैक्सीन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों को सुचारू कार्यान्वित करने, निगरानी रखने आदि पर चर्चा हुई। नगर परिषर के सभी वार्ड के पार्षद एलएस, एनयूएलएम, एनएसएस, एनसीसी, एनवाईके एकजुट प्रतिनिधियों एवं लोकल एनजीओ आदि को कोविड - 19 वैक्सीन के लिए जागरूक किया। सभी से सहयोग की अपील करते हुए अपने आस पास के क्षेत्र में वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। टास्क ़फोर्स बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद् अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार मंडल ने की।

मौके पर नप उपाध्यक्ष वेणु देवी, वार्ड पार्षद प्रीतम गाड़िया, मोहम्म्द इदरिस, साहिल मेहरा, राज कुमार सिंह, आईडीएसपी डॉ. उज्जवल सिन्हा, एनपीपीसी सलाहकार डॉ. संतोष, डब्लूएचओ के विष्णु कुमार, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर कुमार, शहरी एलएस रीना रानी, रेखा कुमारी, बीटीटी प्रहलाद कुमार, वेबी कुमारी आदि लोग उपस्थित थे। --------------------------------------- पल्स पोलिया की खुराक से कोई बच्चा न छूटे : एनआइडी (पल्स पोलियो) जनवरी 2021 के सफल संचालन हेतु अरबन टास्क ़फोर्स की बैठक नगर परिषद् गोड्डा में सम्पन्न हुई। इसमें सभी से अपील की गई कि गोड्डा शहर में कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहने पाए। डब्लूएचओ के विष्णु कुमार सिंह ने बताया की पल्स पोलियो जनवरी 2020 में बूथ कवरेज मात्र 50फीसद था। जिसे बढ़ाकर 80 फीसद करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें फोल्स पी, एवं एक्स जनरेसन के उपर चर्चा की गयी। इसमें सभी वार्ड पार्षद, सेविका, एनयूएलएम, एनएसएस, एनवाइके एवं स्थानीय स्वयं सेवी संस्था की भागीदारी होगी। तभी लक्ष्य पाया जा सकता है।

---------------------------

अरबन लोकल बॉडी का ओरियंटेशन : नगर परिषद के सभागार में सोमवार को शहरी क्षेत्र के अरबन लोकल बॉडी का ओरियंटेशन किया गया है। इसमें शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को जन - जन तक पहुंचाने के लिए तथा एनयूएलएम की संरचना, समुदाय से राज्य तक किस प्रकार काम करती है। इसमें विस्तृत जानकारी डॉ. संतोष कुमार ने दी। जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि शहर के स्लम एरिया रौतारा मोहल्ला स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य कैचमेंट एरिया में सभी बच्चों को पूर्ण टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव, एनसीडी, स्क्रीनिग, यूएचएनडी तथा विभिन्न विभागों के साथ मिलकर कार्य को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने को ले कर चर्चा किया गया।

chat bot
आपका साथी