पथरगामा में 117 की जांच में एक पॉजिटिव निकला

संवाद सहयोगी पथरगामा शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में 105 एवं पूरे प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:50 PM (IST)
पथरगामा में 117 की जांच में एक पॉजिटिव निकला
पथरगामा में 117 की जांच में एक पॉजिटिव निकला

संवाद सहयोगी, पथरगामा : शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में 105 एवं पूरे प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्रों में 117 युवाओं का एंटीजन जांच के बाद कोरोना की जांच की गई। जांच में एक युवा के पॉजिटिव मिलने की वजह से उसे सुई नहीं दी गई। चिकित्सा प्रभारी डा. आरके पासवान ने बताया कि 232 लोगों का एंटीजन से जांच हुई। बताया कि 45 बरस से ऊपर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 16 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दे गई है। अभी लगभग 400 युवाओं ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें पहले दिन 89 और दूसरे दिन 105 लोगों को भेक्सिन देना था। बताया कि 19 मई तक एडवांस युवाओं के द्वारा ऑनलाइन बुकिग करा ली गई है । बताया कि जितने भी युवा कोविड-19 की सुई ले रहे हैं वे सभी शहरी क्षेत्र के ही हैं। ग्रामीण इलाकों के युवाओं के द्वारा टीकाकरण के लिए एक भी ऑनलाइन नहीं किया गया है। इधर शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच की गई। चिकित्सा प्रभारी डा आरके पासवान ने बताया कि लोगो का टुनेट से जांच के लिए 30 सैंपल लिया गया था। जिसका अस्पताल लेब में 31 सैंपल की जांच में 3 लोग पॉजिटिव पाए गए है। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों को दवा किट के साथ होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। पथरगामा में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन दी गई है। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में पैर पसार रहा है। लोग अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें।

chat bot
आपका साथी