कोरोना के 84 नए मरीज मिले, 73 ने दी मात, लगातार तीसरे दिन कोई मौत नहीं

जिला में कोरेाना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरूकता अभियान चल र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:50 PM (IST)
कोरोना के 84 नए मरीज मिले, 73 ने दी मात, लगातार तीसरे दिन कोई मौत नहीं
कोरोना के 84 नए मरीज मिले, 73 ने दी मात, लगातार तीसरे दिन कोई मौत नहीं

जिला में कोरेाना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरूकता अभियान चल रहा है। इसके साथ ही टेस्टिग भी बढ़ाई जा रही है। जिसके कारण कोरोना संक्रमण के मामले में कुछ हदतक कमी आई लेकिन अब भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है। यहां से जरा सी लापरवाही व चूक समस्या को और बढ़ाएगी। यही कारण है कि सरकार ने 16 मई से कोरेाना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन की सख्ती बढ़ा रही है।

शुक्रवार को जारी कोरोना बुलेटिन में गुरुवार की तुलना में सक्रिय मामले में आंशिक वृद्धि हुई है जो 311 से बढ़कर 322 हुई है। वहीं शुक्रवार को कोरोना जांच के 1980 सैंपल में 84 लोग कोरेाना संक्रमित मिले है। जबकि 73 ने कोरोना को मात भी दी है इसके साथ ही लगातार तीसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है यहां थोड़ी राहत की बात है। वही दूसरी ओर अबतक जिला में 260786 सैंपल का कलेक्शन हुआ है जिसमें कुल सक्रिय मामले 5329 है। वही इस दौरान 72 लोगो की मौत भी हुई जिसमें दस मौत बीते साल के कोरोना लहर में थे। वही मौत के मामले देवघर के बाद गोड्डा दूसरे स्थान पर है। देवघर कोरोना से 91 मौत हुई है जबकि गोड्डा में 74 मौत हुई है। सबसे कम मौत में पाकुड़ में हुई है जहां सात लोगों की जान गई है। इस बाबत सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण में मामले में कमी आई व रिकवरी रेट बढ़ी है। कहा कि लोग अब किसी तरह की लापरवाही न बरते हमेशा मास्क का प्रयोग करें, शारीरिक दूरी का पालन करें,साबुन से हाथ धोयें व भीड़ से दूर रहे। कहा कि सरकार के स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन करें व अनावश्यक घरों न निकलें घर में रहें। कहा कि यह समय सावधानी बरतने का है। थोड़ी से चुक मुश्किल में डाल सकती है। लक्ष्ण दिखने पर जांच कराने में विलंब न करें। सीएस ने बताया कि 80236 को लोगों को प्रथम डोज व 18410 को दूसरा डोज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी