ललमटिया थाना के 39 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच

ललमटिया ललमटिया थाना परिसर में बोआरीजोर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अहमद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 06:36 PM (IST)
ललमटिया थाना के 39 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच
ललमटिया थाना के 39 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच

ललमटिया : ललमटिया थाना परिसर में बोआरीजोर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अहमद के नेतृत्व में बुधवार को कोरोना जांच शिविर लगाया गया । शिविर में 39 पुलिस कर्मियों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लेकर बोकारो भेजा गया।

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए ललमटिया थाना के सभी पुलिस कर्मियों एवं अधिकारियों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया। बोआरीजोर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अहमद ने बताया कि लक्ष्य के मुताबिक जांच कराने वालों की संख्या कम है, जिसके कारण मात्र 39 लोगों का ही जांच के लिए सैंपल लिया जा सका। उन्होंने पुलिसकर्मियों सहित अगल-बगल के लोगों से भी कोरोना जांच कराने की अपील की गई है। उन्होंने बताया कि जब तक कोरोना महामारी का टीका नहीं आ जाता है तब तक कोरोना संक्रमण का खतरा लोगों पर रहेगा। सभी लोगों को सतर्क रहते हुए कार्य करना चाहिए। जांच के दौरान निरंजन सिंह,अशोक साह, मंटू मुर्मू, इस्माइल अंसारी, एएनएम माया कुमारी, सीमा कुमारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी