जांच में मिले 7 संक्रमित, 5 हुए कोरोना मुक्त

गोड्डा जिले में शनिवार को आरटीपीसीआर ट्रूनेट व एंटीजेन टेस्ट से कुल 1480 लोगों की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:35 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:35 PM (IST)
जांच में मिले 7 संक्रमित, 5 हुए कोरोना मुक्त
जांच में मिले 7 संक्रमित, 5 हुए कोरोना मुक्त

गोड्डा : जिले में शनिवार को आरटीपीसीआर, ट्रूनेट व एंटीजेन टेस्ट से कुल 1480 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें कुल सात लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा ने बताया कि संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। वहीं शनिवार को कोविड सेंटर सिकटिया से 5 मरीज रिकवर होकर अपने घर गए। बताया कि जिले में अभी कोरोना के एक्टिव केस 42 है। वहीं 43 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जिले में कोरोना की रिकवरी रेट 95 फीसद से अधिक है। यहां जांच को लेकर लगातार शिविर आयोजित हो रहे हैं। जिले में अबतक 1923 लोग संक्रमित पाए गए हैं। पॉजिटिव केस मिलने पर सभी मरीजों को कोविड सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू किया जाता है। कहा कि स्थानीय स्तर पर सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य उपकेंद्रों में शिविर लगाकर लगातार ट्रूनेट और एंटीजेन टेस्ट में कोरोना की जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी