कोरोना संक्रमण की दर में पहली बार आई गिरावट, 126 मरीज हुए स्वस्थ

जासं गोड्डा जिला में सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर में पहली बार भारी गिरावट देखी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:00 PM (IST)
कोरोना संक्रमण की दर में पहली बार आई गिरावट, 126 मरीज हुए स्वस्थ
कोरोना संक्रमण की दर में पहली बार आई गिरावट, 126 मरीज हुए स्वस्थ

जासं, गोड्डा : जिला में सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर में पहली बार भारी गिरावट देखी गई। वहीं आज कोरोना से आज एक भी मौत नहीं हुई है। यह राहत भरी खबर है। यहां सक्रिय मामले में भी पहली बार कमी देखी गई। यह 308 से घट कर 251 हो गया है। बता दें कि रविवार को

जिले में बिहार के बांका जिले के एक अधेड़ की कोरोना से मौत हो गई थी। सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना से कुल 74 की मौत हुई है। बताया कि सोमवार को 1698 सैंपल की जांच में 32 नए संक्रमितों की पहचान हुई। जबकि रिकार्ड 126 लोगों ने इस महामारी को मात दी।

सिविल सर्जन डॉ मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार घट रही है। कहा कि जिले भर में सरकार और गैर सरकारी 14 अस्पतालों में कुल 538 बेड की व्यवस्था की गई है। इसमें सामान्य बेड 320, ऑक्सीजन बेड 218 और वेंटिलेटर युक्त पांच बेड शामिल हैं। जबकि अभी जिले में सामान्य बेड 298 और ऑक्सीजन बेड 128 और आइसीयू 39 बेड सहित दो वेंटिलेटर बेड उपलब्ध हैं। कोविड केयर सेंटर सिकटिया में अभी 12 मरीज कोरोना संक्रमण के बाद इलाजरत हैं। जबकि शहर के लाइफ केयर, न्यू गोड्डा हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, शंकुलता हॉस्पिटल और संजीवनी हॉस्पिटल में अधिकांश बेड भरे हुए हैं। वहीं ललमिटया के डकैता मिशन हॉस्पिटल में 18 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं पोड़ैयाहाट के मर्सी कोविड हॉस्पिटल में 12 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। बताया कि सदर अस्पताल स्थित कोविड डेडिकेडेड वार्ड में अभी 10 ऑक्सीजन बेड पर मरीज का उपचार चल रहा है। यहां ऑक्सीजन युक्त कुल नौ बेड खाली हैं।

नौ खाली हैं।

chat bot
आपका साथी