बुजुर्ग की मौत के बाद कोरोना का खौफ, बीडीओ ने कराया अंतिम संस्कार

संवाद सहयोगी बसंतराय देश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी इन दिनों मौत का तांड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:28 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:28 PM (IST)
बुजुर्ग की मौत के बाद कोरोना का खौफ, बीडीओ ने कराया अंतिम संस्कार
बुजुर्ग की मौत के बाद कोरोना का खौफ, बीडीओ ने कराया अंतिम संस्कार

संवाद सहयोगी, बसंतराय :

देश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी इन दिनों मौत का तांड़व भी मचा रही है। स्थिति ऐसी हो गई है कि किकी की मौत के बाद उसे कोरोना से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के डेरमा गांव में सामने आया। वहां गुरुवार की रात एक 62 वर्षीय व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीण इसे कोरोना संक्रमण से जोड़कर देखने लगे और अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन से कोविड प्रोटोकॉल के तहत मदद मांगी। ग्रामीण कोरोना के खौफ से इस कदर भयभीत थे कि कोई उक्त बुजुर्ग के शव को हाथ लगाने को तैयार नहीं था। बाद में जब मामला बीडीओ के पास गए तो उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल के तहत मृतक के स्वजनों के साथ शव का अंतिम संस्कार करवाया।

इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेरमा गांव में टीम भेजी गई और मृतक के स्वजनों की आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया। सैंपल को दुमका भेज दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी मुंशी राम ने बताया कि डेरमा गांव से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। ग्रामीणों की मांग पर शव का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया गया। कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए सिविल सर्जन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी वहां भेजी गई। सभी स्वजनों के सैंपल लिए गए हैं। जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि तथ्य क्या है।

chat bot
आपका साथी